राजनांदगांव

युगांतर में डॉक्टर और सीए डे मना
03-Jul-2025 4:22 PM
युगांतर में डॉक्टर और सीए डे मना

राजनंादगांव, 3 जुलाई। युगांतर पब्लिक स्कूल में डॉक्टर और सीए डे मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थी डॉ. केयुरा पारख और सीए निहिल जैन को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर ने डॉ. केयुरा पारख और सीए निहिल जैन का परिचय कराया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर और सीए दोनों का कार्य समाज के लिए बहुत उपयोगी है। डॉ. केयुरा पारख ने अपनी कॅरियर निर्माण की यात्रा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने स्वास्थ्यवर्धक जीवन जीने की कला को भी प्रभावी रूप में समझाया। इसी तरह सीए निहिल जैन ने भी अपने कॅरियर निर्माण में युगांतर के योगदान को याद किया।

उन्होंने सीए की तैयारी कैसे करें, इसको भी विस्तार से समझाया। इस तारतम्य में कक्षा नर्सरी से पांचवी तक कई प्रभावकारी गतिविधियों भी आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थी डॉक्टर और सीए भूमिका में दिखलाई दिए। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन हैड मिस्ट्रेस विनीता तिलवानी ने किया। इस आयोजन की सफलता पर संस्था के चेयरमैन अजय सिंगी, वाइस चेयरमैन अखराज कोटडिय़ा, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, नरेंद्र कोटडिय़ा सहित युगांतर परिवार ने हर्ष प्रकट किया है।


अन्य पोस्ट