राजनांदगांव

18 पान ठेलों के विरूद्ध कार्रवाई
03-Jul-2025 4:19 PM
18 पान ठेलों के विरूद्ध कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनंादगांव, 3 जुलाई। प्रतिबंधित वस्तु बेचने वाले पान ठेलों पर राजनांदगांव पुलिस ने छापामार कार्रवाई अभियान शुरू कर दिया है। कोटपा अधिनियम के तहत 18 प्रकरणों में 3600 रुपए की चालानी कार्रवाई की।

नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में बसंतपुर व लालबाग थाना प्रभारियों द्वारा शहर के नया बस स्टैंड एवं विभिन्न चौक-चौराहों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर छापामारी कार्रवाई की। इसी तरह थाना बसंतपुर, लालबाग, घुमका, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ पुलिस एवं चिचोला, सुरगी पुलिस द्वारा 50 से अधिक पान ठेलों पर छापामारी की। अवैध रूप से प्रतिबंधित पदार्थ बेचते पाए जाने पर थाना लालबाग, घुमका, डोंगरगांव पुलिस द्वारा 18 पान ठेलों के विरूद्ध कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

आपत्तिजनक प्रतिबंधित पदार्थ नहीं मिलने वाले पान ठेलों एवं पान दुकानों के संचालकों को हिदायत दी गई कि कोई भी आपत्तिजनक या गैर वैधानिक काम न करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पान ठेला एवं पान दुकानों के संचालकों को परिसर में धूम्रपान नहीं कराने तथा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तंबाकू उत्पादों का विक्रय नहीं करने की चेतावनी दी। साथ ही पान ठेला एवं पान दुकानों के सामने धुम्रपान निषेध का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।

मिली जानकारी के अनुसार 2 जुलाई को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन पर जिले के सभी अनुविभागी अधिकारियों व थाना एवं चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र के  सार्वजनिक स्थलों एवं पानठेला व पान दुकानों में प्रतिबंधित वस्तु बचने के संबंध में सघन छापामार कार्रवाई करने हेतु आदेश दिया गया था, जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के नेतृत्व में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू एवं थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक राजेश साहू द्वारा शहर के नया बस स्टैंड एवं विभिन्न चौक-चौराहों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर छापेमारी कार्रवाई की गई। इस प्रकार जिले में थाना बसंतपुर, लालबाग, घुमका, डोंगरगांव,  डोंगरगढ़ पुलिस एवं चिचोला व सुरगी पुलिस द्वारा 50 से अधिक पानठेलों पर छापेमारी कार्रवाई की गई। छापेमारी कार्रवाई के दौरान थाना लालबाग, घुमका, डोंगरगांव पुलिस द्वारा कुल 18 पान ठेलों  के विरुद्ध कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट