राजनांदगांव

4 नाबालिग समेत 6 आरोपी पकड़ाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव 3 जुलाई। वॉश बेसिन में हाथ धोते समय पानी छिडक़ने की बात से विवाद पर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपी और 4 नाबालिग बालक को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त 2 नग चाकू एवं 2 नग एक्टिवा वाहन जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध पूर्व से अपराध दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अभिषेक कुंडू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 जून को रात्रि 11 बजे वह हिमांशु, पंकज, वैभव और प्रशांत तिवारी सभी मोटर साइकिल से पंकज का जन्मदिन की पार्टी मनाने देवादा स्थित ढाबा गए थे। एक जुलाई की रात्रि 12 बजे के बाद केक काटे और जन्मदिन मनाकर खाना खाया। इसके बाद पंकज और हिमांशु घर के लिए निकल गए। रात्रि करीबन 3.30 बजे वह होटल से निकला तो प्रशांत नहीं था। इसी बीच होटल वाला आवाज दिया कि तुम्हारे दोस्त को मार रहे हैं। वह जब वहां पहुंचा तो सौरभ उर्फ सोनू गुरूम व उनके अन्य साथी एक राय होकर हत्या करने की नियत से चाकू से प्राणघातक हमला कर पेट में 2-3 बार चाकू मार दिए हैं, जिसे ईलाज के लिए सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई पंकज व वैभव लेकर गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया।
सोमनी थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्व के नेतृत्व में आरोपियों की खोजबीन के लिए पुलिस टीम गठित की गई। आरोपी पतातलाश के दौरान आरोपी सौरभ गुरूम उर्फ सानू 27 साल निवासी शनिचरी मार्केट बस्ती रूआबांधा भिलाई को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि 30 जून को रात्रि अपने दोस्त प्रेम यादव और 4 नाबालिग दोस्त के साथ आजाद चौक रूआबांधा में झांकी देखने के बाद रात करीब 12.30 बजे सभी देवादा स्थित ढाबा खाना खाने के लिए दो एक्टिवा से निकले। ढाबा में करीब 2.30 बजे पहुंचे।
खाना का आर्डर दिए और खाना टेबल पर आया तो मैं ढाबा के वॉश बेसिन के पास हाथ धोने गया। वॉश बेसिन के पास भिलाई का एक लडक़ा जो अपने दोस्तों के साथ ढ़ाबा में आया था, वॉश बेसिन में हाथ धोते समय पानी मेरे ऊपर छिडक़ दिया और पूछने पर विवाद करने लगा। वाद-विवाद होता देख मेरे सभी दोस्त मौके पर पहुंचे और सभी ने उस लडक़े से मारपीट करने लगे। वह लडक़ा भी मुझे मारा, तब मैं अपने पास रखे चाकू से उस लडक़े के पेट में मारा और एक नाबालिग से चाकू मांगकर प्रेम यादव भी एक नाबालिग के साथ चाकू से मारा। दो नाबालिग मिलकर उस लडक़े को पकड़े थे और हाथ-मुक्का से मारपीट किए। इसी बीच उस लडक़े का एक दोस्त आकर बीच-बचाव किया था। उस लडक़े का दोस्त और ढाबा वाले हम लोगों को पकडऩे लगे, तब हम लोग ढाबा से भाग गए।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सौरभ गुरूम द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू मारना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की पतातलाश के दौरान आरोपी प्रेम यादव उर्फ गोदाम उम्र 18 साल निवासी रूआबांधा भिलाई एवं विधि का उल्लंघन करने वाले 4 बालकों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी सौरभ गुरूम से घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकू एवं एक्टिवा तथा विधि का उल्लंघन करने वाले बालक से घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकू एवं एक्टिवा को जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। प्रकरण सदर के आरोपीगण एवं विधि का उल्लंघन करने वाले बालको को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।