राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव 2 जुलाई। खैरागढ़ जिले में यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई अभियान शुरू कर दिया है। यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट एवं तीन सवारी मोटर साइकिल चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की। सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने कार्रवाई अभियान छेड़ रखा है। यातायात पुलिस ने 78 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते 33 हजार 200 रुपए समन शुल्क वसूला।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले की यातायात पुलिस ने पिछले एक माह से जनजागरूकता लगाकर चौक-चौराहों में मोटर साइकिल चालकों को समझाइश दिया गया एवं पूर्व से ही 1 जुलाई से यातायात नियम का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई की समझाइए दी गई थी, जो लगातार जनजागरूकता के बाद 1 जुलाई को मोटरसाइकिल में बिना हेलमेट चलने वाले एवं तीन सवारी चालकों पर यातायात पुलिस केसीजी द्वारा कुल 78 मोटर साइकिल चालकों पर समन शुल्क 33200 रुपए काटा गया। जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 128(ए)/177 तीन सवारी पर कुल 29 प्रकरण सामन शुल्क 8700 रुपए एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा194(घ) बिना हेलमेट में कुल 49 प्रकरण संबंध शुल्क 24500 रुपए कुल प्रकरण 78 समन शुल्क 33200 रुपए यातायात नियम नहीं पालन करने वालों के ऊपर चालानी कार्रवाई की गई। उक्त चालानी कार्रवाई में यातायात प्रभारी निरी. शक्ति सिंह सहित अधीनस्थ स्टॉफ की उपस्थिति रही।