राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव 2 जुलाई। नई सोच सामाजिक संस्था ग्राम गिधवा द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन 28 एवं 29 जून को किया गया।
यह आयोजन इस ग्रुप में शामिल सदस्य जो अपने बच्चों के जन्मदिन या अपने विवाह के वर्षगांठ या किसी खास प्रयोजन को यादगार बनाने इस वर्ष के वृक्षारोपण पर सहयोग राशि प्रदान किए हैं, जो गिधवा से बहुत दूर बैंगलोर, इंदौर, उड़ीसा होते हुए भी गांव के प्रति लगाव उस धनराशि से गिधवा गांव स्थित शीतला मंदिर, तालाब के किनारे, मुक्तिधाम परिसर, खेल मैदान एवं गौठान क्षेत्र के आसपास संपन्न हुआ।
दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 55 छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। इनमें बरगद, पीपल, बादाम, गुलमोहर एवं बेल जैसे पौधे शामिल रहे। इन पौधों का चयन इस उद्देश्य से किया गया कि वे न केवल ग्राम की हरियाली बढ़ाए, बल्कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने और भविष्य में फल व छाया प्रदान करने में भी सहायक सिद्ध हो। वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों के साथ-साथ ग्राम के नागरिकों, युवाओं एवं बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर श्रमदान किया और रोपित पौधों की सुरक्षा व देखरेख की जिम्मेदारी स्वयं ली।
इस अवसर पर बालाराम साहू, नरेश साहू, पुकेन्द्र साहू, भोंदू साहू, यालसिंग वर्मा, राजकुमार साहू, लक्ष्मीनारायण, विपिन मूढ़ेल, मुन्ना सेन, पेमुराम साहू, हार्दिक साहू, लीलाधर साहू, थानसिंग साहू, नीलेश्वर साहू, केतन साहू, सुधीर, धनंजय साहू, लेमन, भरत, मिथलेश, ओमप्रकाश, मोटू, तुषार, मोनू, गुलशन, धर्मेंद्र, डिलेश्वर, बालेश्वर, वंश, चिरंजीव, शिवम समेत अन्य लोग शामिल थे।