राजनांदगांव

सोमनी के ढाबे में पार्टी मनाते हुआ था विवाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव, 2 जुलाई। सोमनी इलाके के टेडेसरा के पास स्थित एक ढाबा में मंगलवार देर रात को चाकूबाजी की घटना में मारे गए भिलाई के साफ्टवेयर इंजीनियर के हत्यारों को पुलिस ने सरगर्मी से तलाशी के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में 5 नाबालिग हैं। पुलिस ने कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सोमनी के करीब टेडेसरा में जन्मदिन की पार्टी मनाने के दौरान मंगलवार रात करीब 3 बजे दो गुटों के बीच विवाद के बाद छूरीया चल गई। घटना से पुलिस की रात्रिगश्त पर सवाल $खड़े हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई के रिसाली के रहने वाले प्रशांत तिवारी अपने दोस्तों के साथ एक साथी के जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए अपना ढाबा में पहुंचा था। मंगलवार को प्रशांत अपने साथियों के साथ जश्न मनाने के बाद खाना खाकर जब लौट रहा था, तभी वहां पहले से मौजूद भिलाई के युवकों से पानी की बोतल गिरने को लेकर झंझट शुरू हो गया।
मामूली विवाद के बीच भिलाई के युवक प्रशांत और उसके साथियों से उलझने लग गए। आपसी तनातनी में एक युवक ने प्रशांत पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। वहां चाकूबाजी की घटना से अफरा-तफरी मच गई। एक आरोपी ने प्रशांत पर कई हमले किए। गंभीर रूप से घायल प्रशांत को सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वारदात की खबर के बाद पुलिस हरकत में आई और ढाबा के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
पुलिस ने घटना के बाद एक तलाशी अभियान में आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें 5 नाबालिग शामिल हैं। इस संबंध में एएसपी राहुल देव शर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि साफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या के आरोप में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच ढ़ाबा में देर रात तक शराब परोसने को लेकर भी पुलिस पर सवाल खड़े हो गए हैं।
नेशनल हाईवे के ढ़ाबों में रोजाना देर रात तक शराब परोसे जाने को लेकर शिकायतें ग्रामीण करते रहे हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रही है।