राजनांदगांव

राजनंादगांव, 1 जुलाई । महापौर मधुसूदन यादव ने सोमवार को सुबह 10.30 बजे नगर निगम पहुंचकर कार्यालय के सभी विभागों का आकस्मिक निरीक्षण कर अधिकारी-कर्मचारियों से रूबरू होकर उनके कार्यों के संबंध में जानकारी लेकर कार्यालयीन समय में उपस्थित होने के निर्देश देते जनता से जुड़े कार्य प्राथमिकता से करने कहा।
महापौर यादव कार्यालय निरीक्षण के दौरान निगम के सभी विभागों में जाकर अधिकारी-कर्मचारियों से मिलकर उनके कार्यो के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने लेखा शाखा, अभिलेख शाखा, स्थापना शाखा, लोककर्म, भवन अनुज्ञा, प्रधानमंत्री आवास योजना, आवक जावक, राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, स्वास्थ्य राजस्व कार्यालय के अलावा सभी विभागों में जाकर अधिकारी-कर्मचारियों से रूबरू हो उनके कार्यो के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्थापना शाखा में कर्मचारियों की उपस्थिति, सर्विस बुक एवं पेंशन प्रकरणों की जानकारी लेकर कहा कि कर्मचारियों की सर्विस बुक का सुचारू संधारण करें तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के भविष्य निधि, पेंशन आदि प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास कार्यालय के कर्मचारियों से मिल आवास योजना के प्रकरणों के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि आवास के लिए आये आवेदको को पात्रता संबंधी जानकारी दें। उन्होंने राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, जन्म-मृत्यु, जैसे जनता सें सीधे जुड़े विभाग के कर्मचारियो से कहा कि संबंधित आवेदको को आवेदन के साथ पात्रता की नियम शर्ते उपलब्ध कराएं एवं समय सीमा में प्रकरणो का निराकरण करें।
इसके अलावा महापौर ने अन्य विभागों में पहुंचकर अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।