राजनांदगांव

बैठक लेकर उद्देश्यों की दी जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव 1 जुलाई। श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष भी श्री बागेश्वर धाम मंदिर से कांवड़ यात्रा शिवभक्तों इस वर्ष सावन माह में 14, 21 व 28 जुलाई व 4 अगस्त को निकाली जाएगी। इस आयोजन की रूपरेखा विषय थीम के लिए श्री बागेश्वर धाम उत्सव भवन में बैठक आयोजित की गई।
बैठक की जानकारी देते श्री बागेश्वर धाम सेवक पंकज गुप्ता, राकेश ठाकुर, सूरज गुप्ता, भावेश अग्रवाल, राजेश शर्मा, सौरभ खंडेलवाल, मयंक शर्मा ने बताया कि बागेश्वर धाम कांवड़ यात्रा जो कि धार्मिकता, सामाजिक संदेश, राष्ट्र प्रेम वीरसैनिको, जनकल्याण, खेलो खिलाडिय़ों को के प्रोत्साहन, नारी शक्ति, राष्ट्र ध्वज तिरंगा, रक्षा बंधन आदि विषय थीम पर निकाली जाती रही है। जिसका उद्देश्य धार्मिकता के साथ जनकल्याण देश के समाज के समसामायिक विषयों का संगम कर जन समान्य के कल्याण हेतु भी रहता है ।
बैठक का संचालन करते पंकज गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष बागेश्वर धाम में प्रमुख रूप से हरित कांवड़ यात्रा ब्रम्हाण्ड के कल्याण के लिए निकाली जाएगी। जिसमें वक्ताओं में वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु साव, राकेश ठाकुर, राजेश गुप्ता, किरण अग्रवाल, हरीश गांधी, निंकुज सिंघल, मनोहर चंदेल, मयंक शर्मा, सौरभ खंडेलवाल, आशा गुप्ता, शरद गुप्ता, कृष्ण गुप्ता, शैलेन्द्र तिवारी, कैलाश हुका, नवीन अग्रहरि, राजेश शर्मा आदि ने अपने-अपने विचार रखें तथा सावन माह को पूर्ण भक्तिभाव से मानने का निर्णय लिया। दो भागों में चली बैठक का आभार प्रदर्शन सूरज गुप्ता, व सौरभ गुप्ता द्वारा किया गया। बैठक में वेणु गोपाल सारडा, महेश शर्मा, लक्ष्मी गुप्ता, अजय गुप्ता, हरिश भानुशाली, जतिन भाई पटेल, शीतल पटेल, दिनेश अग्रवाल, अन्नु गुप्ता, हरीप्रसाद गुप्ता, रूपनारायण गुप्ता, मीना गुप्ता, यशोदा गुप्ता, अरूणा गुप्ता, शोभा गुप्ता आदि शामिल थे। उक्त जानकारी श्री बागेश्वर धाम सेवक अजय गुप्ता द्वारा दी गई ।