राजनांदगांव

शराब के नशे में जवान ने की मारपीट जवान को एसपी ने किया निलंबित
01-Jul-2025 4:34 PM
शराब के नशे में जवान ने की मारपीट जवान को एसपी ने किया निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनंादगांव 1 जुलाई। शराब के नशे में पुलिस जवानों के बीच मारपीट के मामले के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते आरोपी जवान को निलंबित कर दिया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक क्रमांक 107 महेन्द्र साहू की ड्यूटी 29 जून की रात्रि 9 से सुबह 9 बजे तक डायल 112 में चालक प्रवीण कुमार साहू के साथ लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान शराब सेवन किए हालत में बिना वर्दी के महेन्द्र साहू ड्यूटी में उपस्थित होकर चालक प्रवीण कुमार साहू को निर्धारित पाईंट छोडक़र पाटेकोहरा चलने के लिए  कहने पर चालक द्वारा मना किया गया। जिससे आरक्षक द्वारा चालक से मारपीट व दुव्र्यवहार किया गया। चालक प्रवीण द्वारा इस संबंध में शिकायत लालबाग थाना में करने पर रात्रि अधिकारी प्रधान आरक्षक प्रभात तिवारी आरक्षक महेन्द्र साहू को शराब सेवन संबंधी मुलाहिजा के लिए स्टॉफ के साथ जिला अस्पताल ले जाया गया था।

सूत्रों का कहना है कि यहां जिला अस्पताल में भी आरक्षक महेन्द्र साहू द्वारा प्रधान आरक्षक प्रभात तिवारी के साथ दुव्र्यवहार की गई एवं बेल्ट से मारपीट किया गया। यह मामला सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया था। इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


अन्य पोस्ट