राजनांदगांव

मोहड़ गोलीकांड का एक और आरोपी कट्टा समेत ग्वालियर से गिरफ्तार
01-Jul-2025 4:25 PM
मोहड़ गोलीकांड का एक और आरोपी कट्टा समेत ग्वालियर से गिरफ्तार

अन्य आरोपियों की तलाश में मप्र के कई शहरों में छापामारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनंादगांव 1 जुलाई। बहुचर्चित मोहड़ रेत उत्खनन के दौरान गोलीबारी की घटना में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। मामले से संबंधित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग टीम गठित कर सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग दशी कट्टा एवं एक नग जिंदा कारतूस तथा एक वाहन जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार आरोपी आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है। जिसके विरूद्ध मध्यप्रदेश में पूर्व से अन्य अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं। इससे पूर्व पुलिस ने जेसीबी चालक, पार्षद और वाहन मालिक  समेत अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

एसपी मोहित गर्ग ने मंगलवार को प्रेसवार्ता लेते बताया कि प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 जून को रात्रि 7-7.30 बजे के बीच ग्राम मोहड़ नदी में अवैध तरीके से रेत निकालने के लिए रैम्प  निर्माण के लिए जेसीबी चालक पहुंचा था, जिसे रोकने के लिए कुछ ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, जहां कार में सवार 7-8 लोग उतरकर ग्रामीणों से मारपीट करते फायरिंग किए हैं। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर मे अपराध क्रमांक 257/2025 धारा 109(2), 191(2), 191(3), 190, 296, 115(2), 351(2) बीएनएस  25, 27 आर्मस एक्ट एवं मायनिंग एक्ट की धारा 21 कायम कर विवेचना में लिया गया है।

 

पत्रकारवार्ता में बताया गया कि बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, थाना प्रभारी घुमका बसंत बघेल, सायबर सेल उप निरीक्षक कैलाश मरई एवं चिखली प्रभारी उमेश बघेल की संयुक्त 5 टीम गठित कर आरोपी पतासाजी एवं उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग जगह इनके विभिन्न ठिकाने उत्तरप्रदेश झॉसी, नागपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना आदि जगहों में दबिश दे रही थी। विवेचना के दौरान पूर्व में आरोपी जेसीबी चालक भगवती निषाद 49 साकिन ग्राम झोला थाना अंडा जिला दुर्ग, पार्षद संजय रजक 48 वर्ष निवासी मोहड़ राजनांदगांव, अभिनव तिवारी 42 साल निवासी ग्राम सोमनी राजनांदगांव, अतुल सिंह तोमर 24 साल निवासी गायत्री विहार कॉलोनी ग्वालियर मप्र,  जितेन्द्र नारौलिया 30 साल निवासी सिंगपुर रोड देसाई नगर मुरार ग्वालियर मप्र, अमन सिंह परिहार 27 साल निवासी विजय नगर कॉलोनी आमखो लक्सर ग्वालियर मप्र एवं अभय सिंह तोमर 20 साल निवासी ग्राम घनैता थाना इंडोरी तहसील गोहद जिला भिंड मप्र हाल पता गायत्री विहार कॉलोनी पिंटो पार्क मुरार ग्वालियर मप्र को भोपाल से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया है।

ग्वालियर से गिरफ्तार

पत्रकारवार्ता में बताया गया कि प्रकरण के विवेचना के दौरान प्रकरण के अन्य फरार आरोपी की पतासाजी गठित टीम द्वारा की जा रही थी कि घटना में संलिप्त आरोपी कृष्णा उर्फ  गोलू गुर्जर उर्फ गोलू दनगस 24 साल निवासी डीडी नगर शताब्दीपुरम थाना महराजपुर ग्वालियर मप्र  को ग्वालियर से हिरासत में लेकर राजनांदगांव लाया गया। आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर जुर्म कारित करना स्वीकार किया एवं आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग देशी कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतूत तथा महिन्द्रा एक्स यूव्ही 300 वाहन जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

 आरोपी के विरूद्ध मप्र में भी है अपराध दर्ज

पत्रकारवार्त में बताया गया कि प्रकरण के आरोपी कृष्णा उर्फ गोलू गुर्जर उर्फ गोलू दनगस  आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है। जिसके विरूद्व मध्यप्रदेश में पूर्व से अपराध पंजीबद्ध है। मामले से संबंधित संजय सिंह बघेल व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम गठित कर सरगर्मी से पता तलाश किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट