राजनांदगांव

प्रदेश सरकार, खाद के लिए भटक रहे है किसान -कमलजीत
राजनांदगांव, 30 जून। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कमलजीत पिन्टू ने जारी बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशासन की बात करते हैं, पर इस खेती के सीजन में चारो ओर कुशासन नजर आ रहा है। देश की भूख मिटाने वाले किसान इस कुशासन में बेहद परेशान हैं। सोसायटियों में खाद नहीं मिल रहा। किसान रोज सोसायटियों में लंबी लाइन लगाकर खाद के लिए इंतजार करने मजबूर हैं। डीएपी से लेकर अन्य खाद का संकट बना हुआ है। किसान खेती का कार्य शुरू कर चुके हैं, पर खाद के बगैर अटक से गए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता कमलजीत ने कहा कि केन्द्र में भी भाजपा की सरकार है और राज्य में भी। भाजपा नेता कहते हैं कि यहां डबल इंजन की सरकार है, पर हालात देखने से लगता है कि डबल इंजन से तो अब बदहाली का धुंआ निकलने लगा है, इसे जनता देख रही है। सोसायटियों में पर्याप्त खाद-बीज की व्यवस्था नहीं की जाएगी, तो आने वाले समय में वे किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। जरूरत पड़ी तो सडक़ पर भी उतरेंगे। उन्होंने कहा कि उनके पास रोज जिले के किसान पहुंच रहे हैं और बता रहे हैं कि खाद नहीं मिल रहा। किसान तो यह भी कहने लगे हैं कि कांग्रेस राज में यह समस्या नहीं थी, बल्कि कर्ज काफी सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से राहत पहुंचाई जा रही थी, पर वर्तमान में हालत देखकर लगता है कि भाजपा को किसानों के दुख, दर्द से कोई वास्ता नहीं है।