राजनांदगांव

गौ-तस्करी, 8 आरोपी गिरफ्तार
29-Jun-2025 5:45 PM
गौ-तस्करी, 8 आरोपी गिरफ्तार

घेराबंदी कर पकड़ा, 17 मवेशी बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव/खैरागढ़, 29 जून।
खैरागढ़ पुलिस ने गौ-तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 17 नग गौवंश बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार 28 जून को गौसेवक एवं सूचना के आधार पर ग्राम कोडक़ा एवं बिंडोरी के कुछ लोग कृषक पशुओं को बिना चारा-पानी के निर्दयता से हॉकते कत्लखाना ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही जिला केसीजी पुलिस टीम द्वारा त्वरित रूप से कार्रवाई करते गौसेवा सदस्यों के साथ ग्राम गड़बंजा  जीरो  पुलिया के पास घेरबांदी कर मौके पर 8 व्यक्तियों को 17 नग गौवंश को कत्लखाना ले जाते पकड़ा गया।  मामले में 17 नग गौवंश को बरामद कर गौ-तस्करी करने वाले 8 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 4, 6, 10 छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम धारा 11 पशुक्रूरता निवारण अधिनियम एवं धारा 111 बीएनएस के तहत कार्रवाई करते 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायालय के आदेशानुसार ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा जाएगा। मामले में अग्रिम विवेचना कार्रवाई जारी है।
 

 इन आरोपियों को पुलिस  ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने गौ-तस्करी के मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें प्रताप वर्मा, अनंत साहू, संतु साहू, मनहरण साहू, प्रहलाद लोधी, रामप्रसाद वर्मा, धनीराम साहू उक्त सभी आरोपी ग्राम कोडक़ा एवं शंकर ग्राम बिंडोरी छुईखदान का रहने वाला है।


अन्य पोस्ट