राजनांदगांव
आरोप : रमन की विस में हर संदिग्ध मामले में भाजपा की भागीदारी सामने आ रही
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जून। सोमनी क्षेत्र में ग्राम फुलझर में स्थापित न्यू लुक बायो फ्यूल्स कंपनी के मैनेजर प्रदीप मिश्रा और भाजपा नेत्री कनक दुबे के तथाकथित वायरल आडियो पर छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने आईजी अभिषेक शांडिल्य को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा कि यह कंपनी प्रबंधन द्वारा लाखों की रिश्वत दिए जाने का मामला प्रतीत हो रहा है। जिसमें कई लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है। उन्होंने भाजपा मंडल अध्यक्ष, निलंबित निरीक्षक व इस प्रकरण में संदिग्ध के तौर पर सामने आए लोगों के खिलाफ एफआईआर की मांग की है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि फुलझर स्थित उक्त कंपनी द्वारा पाईप लाइन बिछाने का कार्य जलाशय से फैक्ट्री तक कराया गया है, जो लगभग 5 किलोमीटर लंबा है। इस पाईप लाइन की वैधता पर सवाल उठाते कहा गया है कि संबंधित अनुमति और प्रक्रिया की जांच आवश्यक है। साथ ही यह भी मांग की गई है कि सत्तापक्ष की नेत्री की भूमिका की भी जांच की जाए, जिनकी बातचीत का तथाकथित ऑडियो वायरल हुआ है और उसमें अवैध कार्यों को लेकर रिश्वत की चर्चा की गई है।
श्री मुदलियार ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र में मोहड़ गोलीकांड हो या फुलझर में न्यू लुक बायोफ्यूल्स का रिश्वत कांड दोनों ही मामलों में पुलिस प्रशासन और भाजपा नेताओं की प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष भूमिका सामने आ रही है। वे जवाब दें कि क्या यह उनके ही प्रश्रय में हो रहा है और नहीं तो क्यूं वे इन मामलों पर कार्रवाई के मामले में चुप बैठे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में दो बड़े उद्योग की स्थापना हो रही है। जिनमें सैकड़ों बाहरी राज्यों से मजदूरों को लाया जा रहा है। यहां बीते दो महीनों को हत्या की वारदात भी हो चुकी है। इन बाहरी मजदूरों के सत्यापन को लेकर भी सोमनी पुलिस लचर रवैया अपना रही है। जबकि ऐसी वारदातों से स्थानीय लोगों में दहशत है।
इस दौरान अशोक पंजवानी, चेतन भानुशाली, अमित कुशवाहा, बिरेंद्र चंद्राकर, राकेश चंद्राकर,ए जनपद सदस्य मोहनीश धनकर, शुभम पांडेय, परस साहू, पूर्व सरपंच शैलेष साहू, हिमालय बांधे, रमेश साहू, लोकू यादव, सोनू साहू, राज खान, शेख आसिफ, राहुल साहू व अन्य लोग उपस्थित थे।


