राजनांदगांव

खडग़े के दौरे के लिए कांग्रेस की बैठक
28-Jun-2025 4:01 PM
खडग़े के दौरे के लिए कांग्रेस की बैठक

7 जुलाई को राजधानी रायपुर में बड़ी सभा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जून।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े का आगामी 7 जुलाई को राजधानी रायपुर में आगमन होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन और उनके सभा में शामिल होने के लिए जिले के कांग्रेसियों ने बैठक कर रणनीति बनाई।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में 26 जून को सतनाम भवन में वरिष्ठ कांग्रेसजनों की आवश्यक बैठक आयोजित कर समारोह में शामिल होने पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, सभी अनुसांगिक संगठन, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित बूथ अध्यक्षों की आगामी दिनों में बैठक लेकर जिम्मेदारी तय की जाएगी।

शहर जिला कांग्रेस महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बैठक का संचालन करते बताया कि 07 जुलाई को अभा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े का छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है। वे रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित आमभा में शामिल होकर कांग्रेसियों का उत्साहवर्धन करेंगे। जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में गुरुवार को सतनाम भवन में आवश्यक बैठक आयोजित कर जिले से बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल होने रणनीति बनाई व कांग्रेसियों को जिम्मेदारी सौंपा गया।

 

बैठक को  धनेश पाटिला, श्रीकिशन खंडेलवाल, रमेश डाकलिया, कमलजीत सिंह पिन्टू, कुतबुद्दीन सोलंकी, डॉ. आफताब आलम, रूपेश दुबे, बृजेश शर्मा, शारदा तिवारी, हेमा देशमुख, संतोष पिल्ले,  दिनेश शर्मा, आसिफ अली ने अपने सुझाव रखे। वहीं राजनांदगांव विधानसभा प्रत्याशी रहे गिरीश देवांगन ने कांग्रेसजनों से कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही। बैठक के पश्चात शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के पितागुरूचरण सिंह छाबड़ा, सेवादल संस्थापक लक्ष्मण सिन्हा, अमजद खान, कुंतीबाई देवांगन, कांति देवांगन को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में प्रेमचंद बाफना, डॉ. गंभीर कोटडिय़ा, जयनारायण सिंह, इकरामुद्दीन सोलंकी, विवेक वासनिक, रमेश राठौर, मामराज अग्रवाल, एजाजूर रहमान, दौलत सिंह चंदेल, विकास त्रिपाठी, सविता ठाकुर, मोहम्मद यहया, झम्मन देवांगन, फिरोज अंसारी, नरेश शर्मा, रिखी यादव, कुसुम दुबे, शरद खंडेलवाल, मोहनी सिन्हा, प्रज्ञा गुप्ता, चंद्रकला देवांगन, मनीष गौतम, सुरेन्द्र देवांगन, आशा शर्मा,  मुकेश साहू, सतीश मसीह, अमिन हुद्दा, छोटेलाल रामटेके, अनिल ठाकुर, सुनील रामटेके, भोजराज भेलावे, महेश साहू, ऋषि शास्त्री  सहित अन्य कांग्रेसी शामिल थे।


अन्य पोस्ट