राजनांदगांव
पेंड्री और लखोली के 250 से अधिक घरों की जांच, तलवार सहित आपत्तिजनक सामान जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जून। जिले में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस ने आदतन अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया है। शुक्रवार को पुलिस ने बाहर से आए मुसाफिरों, फेरी वालों, अवैध अप्रवासी भारतीय तथा अन्य गुंडा-बदमाशों व संदिग्धों की पहचान के लिए लखोली क्षेत्र के अटल आवास में लगभग 125 से अधिक घरों को जांच की।
वहीं पुलिस ने पेंड्री के अटल आवास के 125 से अधिक घरों में भी जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस आदि चेक कर तस्दीक किया गया। चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों को थाना लाकर पूछताछ किया गया। संदिग्ध व्यक्तियों के पास से एक तलवार मिलने पर उसके के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वहीं एक व्यक्ति के पास से गांजा पौधा जब्त कर उसके विरूद्ध एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में चोरी, लूट, झपटमारी, चाकूबाजी, नशीले पदार्थों की तस्करी आदि की घटनाओं की रोकथाम के लिए 27 जून को बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, चिखली प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल, सुरगी प्रभारी निरीक्षक शंकरगिरी गोस्वामी, तुमडीबोड़ प्रभारी दिलीप पटेल, सुकुलदैहान प्रभारी मनीष धु्रव सहित लगभग 150 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अटल आवास लखोली के आवासीय परिसर में जाकर वहां स्थित 125 से अधिक घरों को चेक किया गया। उनमें रहने वाले लोगों की भी तलाशी ली गई।
वहां रह रहे मकान मालिकों, किरायदार व अन्य बाहरी मुसाफिरों की भी चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान लोगों के आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस आदि चेक कर तस्दीक किया गया। गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश तथा उपद्रिवि तत्वों की भी चेकिंग की गई। इस दौरान एक व्यक्ति के पास गांजा के पौधा जब्त किया गया। उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। एक व्यक्ति के पास से 01 तलवार मिलने पर उसके विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस प्रकार जिले के अन्य संदिग्ध इलाकों में कॉबिंग गस्त एवं चेकिंग आगे भी जारी रहेगी।


