राजनांदगांव

अनैतिक कारोबार की शिकायत पर मनगटा के दर्जनभर रिसोर्ट में पुलिस की घंटों जांच
28-Jun-2025 3:33 PM
अनैतिक कारोबार की शिकायत पर मनगटा के दर्जनभर रिसोर्ट में पुलिस की घंटों जांच

 पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित मनगटा में पुलिस की संचालकों को कड़ी हिदायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 जून। शहर से लगभग 20 किमी दूर मनगटा वनचेतना केंद्र में हाल ही के वर्षों में एक ओर नए रिसोर्ट सिलसिलेवार तरीके से खुले हैं। वहीं संचालकों ने कमाई के लिए रिसोर्ट को अनैतिक कारोबार के लिए भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। ऐसे में पुलिस तक संचालकों की हरकत से जुड़ी जानकारियां भी पहुंची। इस बीच एसपी मोहित गर्ग ने तीन दर्जन से ज्यादा अफसरों और पुलिस जवानों की एक टीम को जांच पड़ताल का जिम्मा सौंप दिया।

 

सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक की अगुवाई में मनगटा के दर्जनभर रिसोर्ट में पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर संचालकों को नियम से परे काम करने पर कड़ी हिदायत दी है। दुर्ग और राजनंादगांव के पर्यटन प्रेमी सप्ताह के आखिरी दिन में थकान मिटाने के लिए रिसोर्ट में पहुंचते हैं। ऐसे में पुलिस को ग्रामीणों के जरिये रिसोर्ट में नियमों की परवाह किए बगैर अवैध कारोबार चलाने की सूचना मिली रही थी। सीएसपी नायक ने मनगटा के रिसोर्ट में दबिश देकर हर कमरे की बारीकी से जांच की। वहीं उन्होंने रिसोर्ट के रजिस्टर की भी जांच की। बताया जा रहा है कि मनगटा वनचेतना केंद्र में  कई बड़े उद्योगपतियों ने भी रिसोर्ट तैयार कर बड़ा निवेश किया है। रिसोर्ट के मेन्टेनेंस के लिए संचालक नियमों को ताक में रखकर काम कर रहे थे। हालांकि पुलिस को छापामार कार्रवाई में कोई बड़ी खामियां नहीं मिली। पुलिस के धावा बोलने से संचालकों में हडक़ंप की स्थिति है। मनगटा में लगातार नए रिसोर्ट  खुल रहे हैं। रिसोर्ट में बिना वैध दस्तावेज के रूकने और ठहरने की भी शिकायत पुलिस तक मिली थी। पुलिस को शराब और अन्य मादक पदार्थों की खपत की भी जानकारी मिली है। इस आधार पर एसपी ने मामले की गंभीरता को बखूबी समझा। उन्होंने सीधे 40 सदस्यीय टीम का गठन कर रिसोर्ट में देर रात जांच पड़ताल के लिए अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि रिसोर्ट में ठहरे हुए कुछ लोगों से सीएसपी और अन्य अफसरों ने पूछताछ की।  सीएसपी ने संचालकों को ठहरने वालों की अच्छी तरह से जांच पड़ताल के बाद ठहरने की अनुमति देने की बात कही। बताया जा रहा है कि पुलिस की यह कार्रवाई लंबे समय बाद हुई है।  पर्यटकों की तादाद बढऩे से मनगटा एक पर्यटन केंद्र के रूप में उभरा है। पुलिस ने रिसोर्ट संचालकों से सीधा जवाब-तलब कर नियम-शर्तों के तहत काम करने की सीख दी है।


अन्य पोस्ट