राजनांदगांव

सडक़ों से अतिक्रमण हटाने के कार्य में लाएं तेजी
26-Jun-2025 4:26 PM
सडक़ों से अतिक्रमण हटाने के कार्य में लाएं तेजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जून।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनांदगांव शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के दृष्टिगत अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली।
कलेक्टर ने कहा कि शहर में यातायात तथा पार्किंग व्यवस्था मजबूत बनाने स्थायी तौर पर स्थायी समाधान की दिशा में आगे बढऩा है। उन्होंने सडक़ों में अतिक्रमण हटाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण आवागमन बाधित होता है, अतिक्रमण हटाने से यातायात व्यवस्था में होने वाली समस्या का समाधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि पार्किंग व्यवस्था पर ध्यान केन्द्रित करते कार्य करने की आवश्यकता है। शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालान काटने की कार्रवाई करें। उन्होंने चिखली स्थित ओव्हरब्रिज पर अस्थायी डिवाइडर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में सुरजन गली, कामठी लाईन, मानव मंदिर चौक, आजाद चौक सहित अन्य चौक में ट्रांसफार्मर एवं बिजली पोल हटाया जाना है। इसके कारण शहर में टै्रफिक जाम की स्थिति निर्मित होती है और यातायात बाधित होता है।

उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को ट्रांसफार्मर एवं बिजली पोल को अन्य स्थान पर स्थानांतरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में नो एण्ट्री, वन-वे, स्पीड ब्रेकर सहित अन्य सूचनात्मक एवं दिशा सूचक बोर्ड लगाने की जरूरत है। जिससे वाहन चालकों में सावधानी एवं सजगता होती है। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटना को ध्यान में रखते ऐसे चिन्हांकित स्थानों में सुधारात्मक कार्य, सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन से संबंधित बोर्ड लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटना पर रोकथाम के लिए विशेष तौर पर कार्य करने की जरूरत है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने अतिक्रमण हटाने से समस्या का समाधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटना की रोकथाम करने चिन्हांकित दुर्घटनाजन्य स्थानों में सुधार कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने कहा। 

उन्होंने कहा कि ठेला, पसरा लगाने वालों के लिए स्थायी व्यवस्था करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शहर में जय स्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक में जाम की स्थिति बनती है। सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए पार्किंग एवं निर्बाध आवागमन के लिए पुख्ता व्यवस्था बनाने की आवश्यकता है। इसके लिए नये पार्किंग स्थल के संबंध में चर्चा की गई।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट