राजनांदगांव

15 दिन में मांगे पूरी नहीं होने पर चक्काजाम की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जून। खैरागढ़ जिले में क्षेत्र के किसानों और आम जनता की समस्याओं को लेकर बुधवार को कांग्रेसियों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। खाद-बीज की किल्लत, जल संकट, बिजली कंपनी की मनमानी और स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही के खिलाफ छुईखदान में जनआक्रोश देखने को मिला। किसान और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को रैली निकालकर छुईखदान एसडीएम कार्यालय पहुंचे।
रैली में शामिल प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन द्वारा लगाए बेरिकेट्स को तोड़ते कार्यालय में पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते कहा कि 15 दिन के भीतर मांगों की पूर्ति नहीं हुई तो जिला मुख्यालय में स्टेट हाईवे को जाम कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस ने संयुक्त रूप से किया। कांग्रेस नेताओं ने किसानों की पीड़ा बताते राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे, युवा नेता आकाशदीप सिंह गोल्डी, भीखमचंद छाजेड, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौकरण जंघेल, गिरीराज किशोर दास, प्रकाश महोबिया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान शामिल थे। क्षेत्रीय कांग्रेस नेता नवाज खान ने सरकार के कामकाज के रवैये को लेकर भडक़े। उन्होंने खाद-बीज की कालाबाजारी, सडक़ निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का वर्षों से अटका मुआवजा दिलाने, जल जीवन मिशन से छुईखदान नगर को बाहर रखना, 3 एचपी कनेक्शन के नाम पर बिजली विभाग द्वारा अवैध वसूली और एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला व नवजात की मौत समेत सरकारी डॉक्टरों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर निजी प्रैक्टिस जारी रखने पर भी उन्होंने सरकार को घेरा।