राजनांदगांव

रोड-नाली निर्माण का महापौर ने किया भूमिपूजन
25-Jun-2025 8:32 PM
रोड-नाली निर्माण का महापौर ने किया भूमिपूजन

राजनांदगांव, 25 जून। वार्ड विकास की कड़ी में अधोसंरचना मद अंतर्गत 15 लाख रुपए की लागत से वार्ड नं. 45 के गणपति विहार में सीमेंट कांक्रिटींग रोड व डीएफओ बंगला के पास नाली निर्माण तथा जीवन बी कालोनी में लगभग 7 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रिटींग रोड निर्माण के लिए महापौर मधुसूदन यादव ने भूमिपूजन किया।

इस दौरान  सावन वर्मा, शैकी बग्गा,  दुरेन्द्र साहू, रवि सिन्हा, सतीश साहू, शरद सिन्हा व विजय राय शामिल थे।  भूमिपूजन के पूर्व वार्ड की लोकेश्वरी वर्मा, सुनीता साहू, सोनम राजपूत, सुबोध अग्रहरि, भोला पोद्दार, अरूण राव, प्रमोद साहू, गोवर्धन वर्मा, राहूल सिंग ने अतिथियों का स्वागत किया। श्री यादव ने कहा कि विधायक डॉ. रमन सिंह तथा सांसद संतोष पाण्डे की अनुशंसा तथा शासन स्वीकृति अनुसार वार्डो में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कडी में आज वार्ड नं. 45 में रोड एवं नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट