राजनांदगांव

सम्बलपुरी बाजा व नृत्य होगा मुख्य आकर्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जून। महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी, बलदाऊ बलभद्र एवं माता सुभद्रा की भव्य रथयात्रा 27 जून को दोपहर 12 बजे प्रभातनगर स्थित जगन्नाथ मंदिर से बाजे-गाजे के साथ निकाली जाएगी।
आयोजक जय जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष सतीश सोनी ने बताया कि कल 26 जून को शाम 6.30 बजे भगवान जगन्नाथ स्वामी का पुरी की तर्ज पर परंपरिक नेत्र मिलन उत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। तत्पश्चात दूसरे दिन 27 जून को दोपहर 12 बजे भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। पुरी ओडिशा की तर्ज पर इस प्रकार की पारंपरिक रथयात्रा का विगत 15 वर्षों से समिति द्वारा भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस बार यात्रा का मुख्य आकर्षण संबलपुरी बाजा एवं नृत्य रहेगा, जो पुरी ओडिशा से बुलाया गया है। यात्रा प्रभात नगर से आरंभ होकर अम्बेडकर चौक होते हुए गुरूद्वारा चौक पहुंचकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भगवान जगन्नाथ अपने भक्तों को दिव्य दर्शन देते हुए आशीर्वाद देने निकलेंगे। तत्पश्चात महाप्रभु जगन्नाथ अपने भाई एवं बहन के साथ अपने मौसी के घर प्रभातनगर में रूकेंगे। यात्रा समापन पश्चात शाम 7 बजे से प्रभातनगर स्थित मंदिर प्रांगण में भंडारा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने समिति के प्रमुख सदस्य सुनील सोनी, सुधीर पांडया, आकेश पांडया एवं समिति की बहनें जुटी हुई है। कार्यक्रम में भाग लेने समिति अध्यक्ष सतीश सोनी का रथ खींचकर पुण्य लाभ लेने का निवेदन किया है। उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक व अधिवक्ता राकेश ठाकुर ने दी।