राजनांदगांव

अवैध शराब-गांजा जब्त दो आरोपी पकड़ाए
25-Jun-2025 3:53 PM
अवैध शराब-गांजा जब्त  दो आरोपी पकड़ाए

मादक पदार्थों का परिवहन करने का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 जून। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थों के विरूद्ध अभियान चलाते कार्रवाई अभियान शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने अवैध शराब तस्कर और अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वालों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की। एक आरोपी के कब्जे से एक दोपहिया वाहन कीमती 60 हजार रुपए एवं दोपहिया वाहन में रखे हरा रंग के थैला में अवैध रूप से शराब 130 पौवा गोवा शराब कीमती 15600 रुपए कुल 75600 रुपए को जब्त किया गया। इसी तरह एक अन्य मामले में एक आरोपी के कब्जे से कुल 1.870 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 9500 रुपए को जब्त किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौर के नेतृत्व में 23 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि अं. चौकी की ओर से चिल्हाटी की ओर एक व्यक्ति दोपहिया वाहन से थैला में अवैध रूप से शराब परिवहन कर ले जा रहा है, जो बारिश होने की वजह से दंतेश्वरी मंदिर के सामने दुकान के पास खड़ा है।

मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया। दुकान के सामने  आरोपी विजय कुमार पटवा 32 साल निवासी ग्राम चिल्हाटी के कब्जे से एक दोपहिया वाहन कीमती 60 हजार रुपए एवं स्कूटी में रखे हरा रंग का थैला में अवैध रूप से शराब  130 पौवा गोवा कीमती 15600 रुपए कुल 75600 रुपए को जब्त किया गया।

 

आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट के तहत पाए जाने से अपराध क्रमांक 109/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।

इसी तरह एक अन्य कार्रवाई में 23 जून को आरोपी जबर सिंह पटेल 48 वर्ष निवासी ग्राम बिहारीखुर्द  के कब्जे से 3 नग प्लास्टिक पालीथिन में 1.484 किलोग्राम गांजा कीमती 7500 रुपए एवं पीले रंग के  थैला में 386 ग्राम गांजा कीमती 2000 कुल वजनी 1.870 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 9500 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 108/25 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। दोनों आरोपियों को अपराध अजमानतीय होने पर न्यायालय के समक्ष  पेश किया गया और उन्हें न्यायिक अभिक्षा में जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट