राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जून। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहते विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और अनुशंसा तथा स्वीकृत कराने का कार्य कर रहे हैं। जिसके कारण राजनांदगांव की तस्वीर अब बदलने लगी है। इसी कड़ी में सोमवार को डॉ. रमन सिंह के प्रयासों के कारण राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने राजनांदगांव विधानसभा के विभिन्न ग्रामों के शेड निर्माण, नाली, सीसी रोड, डेम, आहता, सामुदायिक भवन निर्माण इत्यादि कार्र्यों ं के लिए 117 कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। जिसके तहत 7 करोड़ 43 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार इन आवश्यक कार्यों की स्वीकृति से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है और सभी ने डॉ. रमन सिंह एवं टंकराम वर्मा का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है। आभार व्यक्त करने वालों में संतोष अग्रवाल, खूबचंद पारख, सचिन बघेल, नीलू शर्मा, भरत वर्मा, रामजी भारती, कोमल सिंह राजपूत, किरण वैष्णव, सौरभ कोठारी, रविंद्र वैष्णव, राजेंद्र गोलछा, तरुण लहरवानी, अतुल रायजादा, सुमित भाटिया, गोलू गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ताओं शामिल हैं।


