राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जून। हॉकी इंडिया नई दिल्ली के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ हॉकी द्वारा ओलांपिक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 22 जून को ओलंपिक व भारतीय हॉकी के इतिहास के बारे में निबंध व चित्रकला का आयोजन तथा 23 जून को सद्भावना मैच छत्तीसगढ़ सब-जूनियर बालिका टीम विरूद्ध खेलो इंडिया सेंटर के मध्य खेला गया। इस रोमांचक प्रदर्शन मैच में खेलो इंडिया सेंटर की बालक टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते मैच को 2-1 से जीता।
उक्त आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक ए. एक्का के मुख्य आतिथ्य एवं छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में संपन्न हुआ। अध्यक्षता करते श्री अंसारी ने कहा कि ओलंपिक से राजनांदगांव की हॉकी नर्सरी का गहरा नाता है। सन् 1960 में स्व. एरमान वेस्टियन तथा छत्तीसगढ़ की पहली महिला ओलंपियन के रूप में 2016 में रेणुका यादव ने रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। भविष्य में भी हमारे होनहार खिलाड़ी इस परंपरा को कायम रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह दिन हर साल 23 जून को मनाया जाता है और इसका उद्देश्य खेलों के प्रति जागरूकता फैलाना, फिटनेस को बढ़ावा देना और ओलंपिक मूल्यों को हमारे जीवन में उतारना है।
मुख्य अतिथि श्री एक्का ने कहा कि हम सभी ओलंपिक भावना को अपनाएं और एक बेहतर, स्वस्थ और सफल जीवन की ओर कदम बढ़ाए। उन्होंने ओलंपिक के महत्व को समझाते बताया कि राष्ट्रीय खेल हॉकी ने हमें कई बार ओलंपिक में पदक दिलाया है। ये हम सब के लिए गौरव की बात है।
इस अवसर पर छोटेलाल रामटेके, महेंद्र सिंह ठाकुर, नीलम चंद जैन, प्रिंस भाटिया, किशोर धीवर, शब्बीर हैदरी, चन्दन भारतद्वज, शकिल अहमद, दीपेश चौबे, आशीष सिन्हा, अनीश रज़ा, दुर्गेश साहू, टोहर यादव, निलेश राजपूत, मनीष सोनी, लव यादव, आदित्य मेश्राम, संदीप यादव, आदित्य कुमार, पूर्णचन्द यादव, दुर्गेश नगपुरे, नवीन यादव, अंशुल वर्मा, मोनू साहू, कृष्णा यादव आदि उपस्थित थे।


