राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जून। छत्तीसगढ़ के उद्योगपति एवं आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली के जन्मदिवस के मौके पर जामा मस्जिद शहर ऐतराफ के सदर हाजी रईस अहमद शकील ने मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजनों एवं युवाओं के साथ पुष्पगुच्छ देकर मुबारकबाद दी गई।
जामा मस्जिद के सदर रईस अहमद शकील ने कहा कि इंसानियत मोहब्बत से लबरेज, सहज, मिलनसार, बेहतरीन शख्सियत जिन्होंने देश में उद्योग लगाकर बेरोजगारों को एक नई दिशा देने का काम किया है, जिन्होंने हजारों हुनरमंद बेरोजगारों का भविष्य तय किया है। उस शख्सियत के यौमे पैदाईश जन्मदिन के मौके पर हम सब आज उनकी अनहद मुबारकबाद के साथ उम्रदराजि और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
मुस्लिम समाज के मीडिया प्रभारी सैय्यद अफजल अली ने बताया शहर जामा मस्जिद के सदर रईस अहमद शकील और कमेटी मैंबर को आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्ट बहादुर अली ने धन्यवाद प्रेषित किया। इस मौके पर रसीद खान, पूर्व एएसपी एवं सेकेट्री जामा मस्जिद हाजी फारूख खान, रज्जाक बडग़ुजर, असगर अली हाशमी, मोहम्मद इब्राहिम, सैय्यद अफजल, जाकिर अंसारी, फिरोज सौदागर एवं मोहम्मद अकमल अहमद उपस्थित रहे।


