राजनांदगांव

ईंट से बना सूचना पटल ढहा, दबने से मासूम की मौत
23-Jun-2025 3:47 PM
ईंट से बना सूचना पटल ढहा, दबने से मासूम की मौत

सडक़ चिरचारी के हादसे ने खोली  घटिया निर्माण  की पोल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 जून।  बागनदी इलाके के सडक़ चिरचारी में एक ईंट से बने सूचना पटल के अचानक गिर जाने से एक 5 वर्षीय बालक की दबने से मौत हो गई। इस घटना ने पंचायत के घटिया निर्माण की पोल खोलकर रख दी। हादसे से ग्रामीण बौखलाए हुए हैं। इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक छुरिया ब्लॉक के सडक़ चिरचारी ग्राम पंचायत में पूर्व सरपंच द्वारा उनके कार्यकाल में स्वीकृत अधूरे निर्माण की जानकारी के लिए एक सूचना पटल का निर्माण किया गया था। अस्थाई ईंट से निर्मित सूचना पटल अचानक खेलते हुए बालक के ऊपर गिर गई। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार की सुबह 10 बजे की है। मृतक बालक युवांश पिता नरेन्द्र निषाद 5 वर्ष निवासी सडक़ चिरचारी खेलते-खेलते ईंट से बने सूचना पटल के गिर जाने से दब गया। घटना के समीप ही कार्यरत  दो महिला मजदूरों ने मदद के लिए आवाज लगाई, जहां ग्रामीणों की सहायता से मलबे में दबे बालक को निकाला गया। तत्काल इस घटना की खबर मृतक के मामा को दी गई। उपचार के लिए घायल बालक को नजदीक चिकित्सालय लाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने पर जिला राजनांदगांव में उपचार कराने की सलाह दी गई।

राजनांदगांव पहुंचने पर घायल बालक को सिटी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की जानकारी बागनदी पुलिस को दे दी गई। मौके पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

 वहीं घटना की जानकारी लगते ही जनपद अध्यक्ष संजय सिन्हा ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते आरबीसी 6, 4 के तहत मुआवजा दिलाने की बात कही।

जांच और कार्रवाई की मांग

ग्राम पंचायत सडक़ चिरचारी में पूर्व सरपंच द्वारा अधूरे निर्माण कार्य में इस कदर भर्राशाही किया गया है कि इस दुखद घटना ने घटिया निर्माण कार्य की पोल खोल कर रख दी है। घटिया ईंट से बने सूचना पटल गिर जाने से मासूम बालक की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीण एवं परिजनों ने पूर्व सरपंच पर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

 ननिहाल में रहता था बालक

दुर्घटना में जिस बच्चे की मौत हुई है, उसके माता-पिता मजदूरी करने हैदराबाद गए हुए हैं। मृतक बालक अपने नाना-नानी के यहां रहता था।

 धरने पर बैठीं पूर्व विधायक

पांच वर्षीय मासूम बालक की मौत पर पूर्व विधायक छन्नी चंदू साहू एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता, जिला कांग्रेस महामंत्री चुम्मन साहू मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग सडक़ किनारे घटिया निर्माण कार्य करने वाले एवं निर्माण कार्य में संलिप्त अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई कर मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है। पूर्व विधायक के धरने पर बैठने की जानकारी होते ही तहसीलदार विजय कोठारी एवं जनपद सीईओ होरीलाल साहू एवं पुलिस के आला अधिकारी खबर लिखे जाने तक मौके स्थल पर मौजूद है।


अन्य पोस्ट