राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) के सीजन 2 में शानदार प्रदर्शन कर संयुक्त विजेता बनी टीम राजनांदगांव पैंथर्स का शनिवार को भव्य सम्मान समारोह एक होटल में आयोजित हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, विशिष्ट अतिथि सांसद संतोष पांडे, महापौर मधुसूदन यादव, समाजसेवी खूबचंद पारख, छग स्टेट क्रिकेट संघ के डायरेक्टर बल्देव सिंह भाटिया, छग पर्यटन बोर्ड अध्यक्ष नीलू शर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल, छग स्टेट क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह, समाजसेवी सुरेश एच. लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, पूर्व कलेक्टर जीएस मिश्रा, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, समाजसेवी रमेश पटेल, सीपीसीएल के चेयरमैन प्रमोद शंकर शर्मा शामिल रहे। समारोह में छग स्टेट क्रिकेट संघ एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य, खेलप्र्रेमी एवं बड़ी संख्या में क्रिकेट खिलाड़ी शामिल रहे।
समारोह में दक्षिण अफ्रीका में 90 किमी की अल्ट्रारेस को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले छत्तीसगढ़ के पहले धावक शहर के उमेश काकिरवार, अंडर-19 में इंडिया टीम में चयनित होने वाले शहर के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी विकल्प तिवारी एवं अंडर-19 में पूरे देश से चयनित अंतिम 25 खिलाडिय़ों की सूची में शामिल होने वाली प्रदेश की पहली महिला खिलाड़ी महक नरवासे को भी अतिथियों ने पुरस्कृत कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
समारोह को संबोधित करते जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कोठारी ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकलापों की जानकारी देते राजनांदगांव शहर में एक अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी की स्थापना की मांग करते कहा कि अगर दिग्विजय स्टेडियम का मैदान दुरुस्त कर ख्याति अनुरूप बना लिया जाएगा तो फरवरी 2026 में राजनांदगांव में निश्चित रूप से रणजी ट्रॉफी का आयोजन संपन्न होगा।
महापौर मधुसूदन यादव ने राजनांदगांव के खिलाडिय़ों द्वारा भारतीय जूनियर टीम अंडर-19 में चयन होने की बधाई देते जिला क्रिकेट एसोसिएशन के क्रियाकलापों की सराहना की। उन्होंने अत्याधुनिक अकैडमी के निर्माण हेतु क्रिकेट एसोसिएशन की योजना को क्रियान्वित कराने पूर्णत सहयोग करने का आश्वासन दिया। सांसद संतोष पांडे ने सीसीपीएल में राजनांदगांव पैंथर्स के संयुक्त विजेता होने पर खिलाडिय़ों एवं जिला क्रिकेट संघ को बधाई देते अपने अनुभव सुनाए।
नांदगांव के खिलाड़ी जल्द भारतीय टीम में आएंगे नजर - रमन
मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव का नाम जिस तरह क्रिकेट में प्रसिद्ध होते जा रहा है उसको लेकर उन्होंने आशा व्यक्त की है कि निश्चित रूप से राजनांदगांव के खिलाड़ी बहुत जल्द भारतीय टीम में खेलते नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने सीसीपीएल के मैचों को देखकर राजनांदगांव पैंथर्स की टीम के शानदार प्रदर्शन का आनंद उठाते यह मान लिया था कि राजनांदगांव पैंथर्स की टीम निश्चित रूप से इस बार लीग की विजेता होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त क्रिकेट प्रेमी इस बात को मानेंगे कि अगर फाइनल मैच खेला जाता तो राजनांदगांव पैंथर्स की टीम अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराते फाइनल मैच जीत जाएगी। संबोधन पश्चात अतिथियों ने राजनांदगांव पैंथर्स की टीम के खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं प्रेषित करते सम्मान के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान किया।


