राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून। युगांतर पब्लिक स्कूल के शिक्षकों को पॉश एक्ट की जानकारी देने एक कार्यशाला आयोजित हुई, जिसे स्कूल की काउंसलर नीलिमा कोठारी ने संचालित किया। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाओं पॉश एक्ट की व्यापक जानकारी होनी चाहिए। उन्हें पॉश जैसे संवेदनशील विषय की पहचान होनी चाहिए। जिससे महिलाएं वर्किंग प्लेस में निर्बाध रूप से सुरक्षित होकर कार्य कर सके। इस संबंध में कोई समस्या आती है, तो उसका उचित समाधान कर सके। इसके बारे में विद्यालय की काउंसलर ने एक समिति बनाने पर जोर दिया। इस प्रभावी आयोजन के लिए विद्यालय के चेयरमैन अजय सिंगी, वाइस चेयरमैन अखराज कोटडिय़ा, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, नरेंद्र कोटडिय़ा, प्राचार्य मधुसूदन नायर, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह सहित युगांतर परिवार ने हर्ष प्रकट किया है।


