राजनांदगांव

12 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
22-Jun-2025 4:30 PM
12 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

खैरागढ़-दुर्ग रोड़ में पुलिस ने की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून।
अवैध रूप से गांजा परिवहन करने वाले दो आरोपियों को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 12 किलो मादक पदार्थ गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित 2 लाख 60 हजार रुपए का मशरूका जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार 22 जून को मुखबिर की सूचना पर ग्राम धनेली नाला के आगे खैरागढ़-दुर्ग रोड में रेड़ कार्रवाई कर आरोपियों तारण साहू निवासी मदरकुही एवं कबीर बंजारे 22 साल निवासी ग्राम रेंगाकठेरा खैरागढ़ को गांजा बिक्री के लिए परिवहन करते 11 किलो 996 ग्राम गांजा कीमती 60 हजार रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल को पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ थाना खैरागढ़ में धारा  20(ख)एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी तारण साहू और कबीर बंजारे को 22 जून को गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा जाएगा।


अन्य पोस्ट