राजनांदगांव

पानी भरान से प्रभात नगर को मिलेगी मुक्ति
22-Jun-2025 4:28 PM
पानी भरान से प्रभात नगर को मिलेगी मुक्ति

राजनांदगांव, 22 जून। महापौर मधुसूदन यादव ने रविवार को वार्ड नं. 23 में रोड व नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि प्रभात नगर में बारिश के समय पानी भरान की स्थिति निर्मित होती है। जिससे निजात दिलाने नाला निर्माण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया, जिस पर शासन ने 15वें वित्त आयोग अंतर्गत 31 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की। स्वीकृति अनुसार प्रभात नगर में नाला निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नाला निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा। जिससे यहां के निवासियों को पानी भरान की स्थिति से निजात मिलेगी। इसी प्रकार वार्डों में विकास कार्य के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया। प्रस्ताव पर शासन स्वीकृति प्राप्त हुई, अधोसंरचना मद अंतर्गत स्वीकृति के तारतम्य में वार्ड नं. 23 के लिए स्वीकृत राशि 15 लाख रुपए से सिंधी कालोनी में सीमेंटीकरण व नाली निर्माण के लिए भी आज भूमिपूजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप सभी वार्डों में पार्षद की मांग अनुसार प्राथमिकता तय कर विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
वार्ड नं. 23 के प्रभात नगर में जगन्नाथ मंदिर के पास आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में  कोमल सिंह राजपूत, टोपेन्द्र सिंह, सावन वर्मा, राजा माखीजा, सुनील साहू, डीलेश्वर प्रसाद साहू, कमलेश बंधे, तृप्ति पात्रे, मनोहर यादव,  अपूर्वा समीर श्रीवास्तव, संदीप बघेल, प्रियंका कुरंजेकर, चन्द्रशेखर लश्करे, रवि, सतीश , खेमीन राजेश , शेखर यादव, चन्द्रकृत साहू, विजय राय, मन्नूमल मोटलानी, आवतराम तेजवानी, हरीश मोटलानी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट