राजनांदगांव

औषधालय से कम्प्यूटर सेट चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार
22-Jun-2025 4:23 PM
औषधालय से कम्प्यूटर सेट चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

चोरी का कम्प्यूटर सेट व प्रिंटर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून।
शासकीय कार्यालय कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं औषधालय राजनांदगांव से कम्प्यूटर चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए कम्प्यूटर सेट और प्रिंटर को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार विवेकानंद नगर स्टेडियम वार्ड नं. 22 निवासी प्रार्थी डॉ. पवन ठाकुर ने 18 जून को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 जून की शाम 6 बजे से 18 जून के सुबह 7 बजे के मध्य शासकीय कार्यालय कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं औषधालय राजनांदगांव से अज्ञात चोर द्वारा 3 नग नए कम्प्यूटर व एक नग प्रिंटर कुल अनुमानित कीमत 4 लाख 83 हजार 862 रुपए को चोरी कर ले जाना बताया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना में अप.क्र. 301/2005 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। कायमी से वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया।

 

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह एवं सायबर सेल राजनांदगांव प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार के नेतृत्व में कोतवाली थाना एवं सायबर सेल राजनांदगांव पुलिस के संयुक्त रूप से टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी  के लिए घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया। फुटेज में मिले क्लू के आधार पर आरोपी राजेन्द्र राजपूत 28 वर्ष निवासी ब्राम्हणपारा लकड़ी टाल के पीछे वार्ड नं.38 राजनांदगांव  और गणेश राजपूत उर्फ गोलू 37 वर्ष निवासी सिनेमा लाइन कृष्णा टाकीज वार्ड नं. 24 राजनांदगांव को घेराबंदी कर पकड़ा गया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर कम्प्यूटर सेट व प्रिंटर को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से 3 नग नए कम्प्यूटर व एक नग प्रिंटर कुल अनुमानित कीमत 4 लाख 83 हजार 862 रुपए को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ  सबूत पाए जाने से 21 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।  


अन्य पोस्ट