राजनांदगांव

रेसुब ने अब तक 39 बच्चों को परिजनों से मिलाया
22-Jun-2025 4:16 PM
रेसुब ने अब तक 39 बच्चों को परिजनों से मिलाया

घर से भागे व भटके बच्चों को परिजनों से मिलाने चल रहा अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून। रेल्वे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे नागपुर मंडल द्वारा ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत इस वर्ष अब तक 39 बच्चों को उनके परिजनों या सुरक्षित हाथों को सुपुर्द किया।
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा निदेशालय रेल्वे सुरक्षा बल, रेल्वे बोर्ड नई दिल्ली द्वारा निर्धारित व जारी रेल संपत्ति की सुरक्षा के साथ-साथ यात्रियों व उनके सामानों की रेल गाडिय़ों व रेल परिसरों में सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं।  दीपचंद्र आर्य मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के मार्ग निर्देशन में अन्य अभियान के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण अभियान ‘आपरेशन नन्हे फरिश्ते’ है, नोवल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी द्वारा संचालित ‘बचपन बचाओ आंदोलन संस्था’ के साथ मिलकर रेसुब द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं।
 ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते  के तहत घर से भागे व भटके एवं परिजनों से बिछड़े नाबालिग बच्चे जो रेल परिक्षेत्र में पाए जाते हैं, उनकी देखभाल और आवश्यक सुरक्षा एवं उनको बचाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे नागपुर मण्डल सदैव समर्पित है। वर्ष 2025 अब तक रेलवे सुरक्षा बल नागपुर मंडल द्वारा कुल 39 बच्चों को इस आपरेशन के तहत बचाया जा चुका है।
 


 

इसी क्रम में 19 जून को रेल्वे सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव एवं गोंदिया द्वारा अलग-अलग घटनाओं में घर से भागे कुल 03 नाबालिग बच्चों को इस ऑपरेशन के तहत बचाया गया। जिसमें 19 जून को रेल्वे सुरक्षा पोस्ट राजनांदगाव में पदस्थ सउनि डीबी मेश्राम व आरक्षक एसएम चौहान रेलवे स्टेशन राजनांदगांव  प्लेटफार्म नं. 1 पर गश्त के दौरान 01 नाबालिक लडक़ा व लडक़ी उम्र लगभग 15 वर्ष को अकेले बैठे पाए जाने पर संदिग्ता के आधार पर उनसे पूछताछ करने पर घर से बिना किसी को बताए नागपुर जाना व टिकट नहीं होना बताया। वे 18 जून को दोनों अपने-अपने घर से बिना किसी को बताए निकल गए थे। राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन नागपुर जाने आए। दोनों नाबालिग को रेसुब पोस्ट राजनांदगांव लाया गया व उनके परिजनों को सूचित किया गया। सूचना पर उक्त दोनों के परिजन रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगाव में उपस्थित हुए। तत्पश्चात नियमानुसार सभी कार्रवाई पूर्ण कर दोनों को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
इसी तरह 19 जून को दुर्ग-गोंदिया में एक बालक घर से नाराज होकर भाग जाने की सूचना प्राप्ति पर रेसुब पोस्ट गोंदिया के उप निरीक्षक सीकेपी टेभूर्णिकर एवं अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया के निरीक्षक समीर खलखो एवं बल सदस्यों के साथ गोंदिया स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 3 पर गाड़ी संख्या 68741 दुर्ग-गोंदिया लोकल को चेक करने पर पीछे के जनरल कोच में भागे बालक को हुलिया के आधार पर नाम व पता पूछने पर उक्त बालक को रेसुब पोस्ट गोदिया में लाया गया तथा इसकी सूचना सउपनि टिकाराम कुरेती एवं मंडल नियत्रंण कक्ष नागपुर और उसके परिजनों को दिया गया। नियमानुसार सुपुर्दगी की कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट