राजनांदगांव

युगांतर में दो दिवसीय कंपेटेंसी प्रोग्राम आयोजित
21-Jun-2025 6:02 PM
युगांतर में दो दिवसीय कंपेटेंसी प्रोग्राम आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जून।
युगांतर पब्लिक स्कूल में सीबीएसई द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विज्ञान के शिक्षकों की दक्षता व कौशल वृद्धि के लिए दो दिवसीय कंपेटेंसी बेस्ड असेसमेंट. सेकेंडरी लेवल साइंस प्रोग्राम का आयोजन संपन्न हुआ।
इस प्रोग्राम को सीबीएसई के रिसोर्सपर्सन रजनीकांत शर्मा, जेवीडी कृष्णा मूर्ति ने संचालित किया। उन्होंने विज्ञान विषय की कौशल आधारित शिक्षण विधियों एवं प्रश्नपत्र निर्माण की प्रकिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने प्रतिभागियों को लर्निंग आउटकम पर आधारित मूल्यांकन तथा छात्रों की विश्लेषणात्मक क्षमता को आंकने हेतु उपयुक्त प्रश्नों के निर्माण की विस्तार से जानकारी दी।
 

उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान विविध असेसमेंट टेकनिक्स, ब्लूम्स टेक्सोनामी एवं कंपेटेंसी मैपिंग जैसे महत्तवपूर्ण पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी । इसके अलावा उन्होंने समूह गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को वास्तविक प्रश्नपत्र निर्माण का अभ्यास भी किया। इस आयोजन में युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के अलावा केपीएस खुटेलभाटा, खालसा पब्लिक स्कूल डोंगरगढ़, नीरज पब्लिक स्कूल, अजीज पब्लिक स्कूल राजनांदगांव, श्री कुम्हारी, प्रेरणा विद्यालय कथिया के विज्ञान शिक्षकगण शामिल हुए। कार्यक्रम ने शिक्षकों के मूल्यांकन को और अधिक विद्यार्थी-केंद्रित बनाने पर जोर दिया। विद्यार्थियों की समझ को नियोजित करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण पहल की। प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम को अत्यंत लाभकारी एवं व्यावहारिक अनुभव से परिपूर्ण बताया।
आयोजन की सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन अजय सिंगी, वाइस चेयरमैन अखराज कोटडिया, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक  सुशील कोठारी, नरेंद्र कोटडिया, प्राचार्य मधुसूदन नायर, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह सहित युगांतर परिवार ने हर्ष प्रकट  किया है।


अन्य पोस्ट