राजनांदगांव

मन्नूमल अध्यक्ष व हरीश महासचिव बने
21-Jun-2025 5:47 PM
मन्नूमल अध्यक्ष व हरीश महासचिव बने

सिंधी पंचायत की नई कार्यकारिणी गठित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जून।
राजनांदगांव पूज्य सिंधी पंचायत वर्ष 2025-27 की नई कार्यकारिणी का गठन सिंधु भवन में संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए मन्नूमल मोटलानी का नाम तीसरी बार स्वीकृत किया गया।
अध्यक्ष मन्नूमल मोटलानी ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया। जिसके तहत हरीश मोटलानी को महासचिव का दायित्व दिया गया। वरिष्ठ सलाहकार अर्जुनदास पंजवानी, आवतराम तेजवानी, घनश्यामदास गंगवानी, गुरमुखदास वाधवा को सम्मान किया गया। कोषाध्यक्ष का दायित्व विजय गंगवानी, उपाध्यक्ष अर्जुनदास गंगवानी, चंदन रूचंदानी, राजकुमार डुलानी, प्रहलाज चेतवानी बनाए गए। सचिव रमेश गिडवानी व पंकज जेठानी को भवन बुकिंग का प्रभारी एवं सांस्कृतिक प्रभारी नितिन बत्रा, चंद्रपाल कटियारा एवं अशोक मोतीरामानी बनाए गए। समाज में खेलकूद कराने खेलकूद प्रभारी गिरधारी पंजवानी एवं अशोक तेजवानी, भांडागार के लिए विनोद लुल्ला, रमेश गीडवानी एवं प्रहलाज चेतवानी प्रभारी बनाए गए।
 

प्रवक्ता एवं जनसंपर्क प्रभारी के रूप में अमर लालवानी एवं अरुण डुलानी को जवाबदारी दी गई। जमीन एवं भवन निर्माण की जवाबदारी पवन गणसानी एवं नरेश मोटलानी, सिंधु भवन की व्यवस्था हेतु प्रभारी मनोहर पंजवानी, राजेश तेजवानी, मनोहर बजाज, पंकज जेठानी, मुकेश आहूजा बनाए गए। अशोक झमटानी, प्रकाश वाधवानी, हरीश सोनी एवं अनिल गंगवानी कार्यक्रम व्यवस्था प्रभारी बनाए गए। कार्यकारिणी में गोविंद सिंह वाधवानी, गिरधारी तलरेजा, आसर जुमनानी, कमल चिचेरिया, गोवर्धन ललवानी, अर्जुन वाधवानी, सुनील उभरानी, दौलत रामचंदानी, मुरली पंजवानी, राजा माखीजा, मुरली, संजय रिझवानी, जसबीर सिंह कांजबानी, शक्ति वाधवानी का चयन किया गया।


अन्य पोस्ट