राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जून। खैरागढ़ जिले के छुईखदान क्षेत्र के मुंहडबरी गांव के रहने वाले एक लापता दंपत्ति को पुलिस ने भरसक प्रयास के बाद ढूंढ निकाला है। दोनों को पुलिस ने डोंगरगढ़ क्षेत्र से सकुशल बरामद किया है। दंपत्ति के गायब होने से पुलिस महकमे में हडक़ंप की स्थिति बन गई थी। छह दिन बाद पुलिस ने वर्मा दंपत्ति को ढंूढ लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार छुईखदान थाना क्षेत्र के ग्राम मुंहडबरी निवासी नवविवाहिता दंपत्ति नरेन्द्र वर्मा 28 वर्ष और ट्विंकल वर्मा 25 वर्ष बीते 14 जूनको घर से चकनार स्थित ससुराल जाने की बात कहकर निकले थे। परिजनों ने जब दोनों को चकनार में नहीं पाया और उनके मोबाइल फोन भी लगातार बंद मिले तो चिंता गहराती चली गई।
नरेन्द्र की मां के अनुसार बहू ट्विंकल ने तबीयत खराब होने की बात कहकर इलाज के लिए ग्राम चकनार जाने की जानकारी दी थी और दो दिन में लौट आने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन चार दिनों तक कोई संपर्क नहीं होने पर परिजनों ने छुईखदान थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हुई और टीम ने दोनों की तलाश शुरू की दी। परिजनों ने अनहोनी की आशंका गहराने लगी थी, लेकिन अब उन्हें राहत मिली है। छुईखदान पुलिस ने नवदंपत्ति को सकुशल बरामद कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद के कारण वे स्वेच्छा से घर छोडक़र चले गए थे। यह मामला आपराधिक प्रकृति का नहीं है। दोनों को समझाईश देने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।


