राजनांदगांव

योग को जीवन शैली में शामिल करें- साहेब
21-Jun-2025 3:18 PM
योग को जीवन शैली में शामिल करें- साहेब

मोहला में जनप्रतिनिधियों, अफसर-कर्मी, नागरिकों, विद्यार्थियों ने किया उत्साह से योग, जागरूकता की ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 जून। मोहला-मानपुर-अं. चौकी  जिले के  माडिंग-पिडिंगस्थित पुलिस लाइन में शनिवार को 11वें विश्व योग दिवस  पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब ने सभी साधकों को योगा दिवस की शुभकामनाएं देते कहा कि योग भारत की प्राचीन संस्कृति रही है। भारतीय पुरातन विरासत और धरोहर को संजोए रखने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना से आज विश्व के 177 देशों में योगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें योग को दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए। योग को दैनिक जीवन शैली में शामिल कर स्वस्थ्य जीवनयापन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि योग करने से आत्मविश्वास बढ़ता है। नियमित योग करने से  संतुलित जीवनयापन करने का रास्ता खुलता है। योग करने से शारीरिक मानसिक एकाग्रता बढ़ता है। उन्होंने कहा कि आज योग से विश्व में भारत की अलग पहचान स्थापित हुआ है।  इस अवसर पर  जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह, कलेक्टर तुलिका प्रजापति, पुलिस अधीक्षक यशपाल पाल सिंह, वनमंडलाधिकारी दिनेश पटेल, जिला पंचायत सीईओ भारती चंद्राकार, अपर कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले, अधिकारी कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों स्कूली छात्र-छात्राओं, प्रबुद्ध नागरिकों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।

 

 इस अवसर पर योगा संकल्प, नशामुक्ति एवं जल संरक्षण की शपथ लिया गया। मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने पुलिस परेड मैदान में पौधरोपण किया। धरती आबा योजनांतर्गत स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर एकता व सद्भावना का परिचय दिया। इस अवसर पर सभी साधकों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। जिला योगा समन्वयक उमाशंकर तिवारी, विकासखंड योगा समन्वयक  वेदप्रकाश भुआर्य, पतंजलि योगाचार्य पंचशील विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में योगाभ्यास कराया।


अन्य पोस्ट