राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध लालबाग पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया। आरोपियों पर पूर्व में मारपीट, लड़ाई-झगड़ा का मामला दर्ज था।
मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में मोखली निवासी प्रार्थी पोषण बघेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 जून को रात्रि 9 बजे के आसपास ग्राम मोखली में आरोपी जागेश्वर कुमार, बुधराम एवं नोकेश उर्फ मुकेश तीनों निवासी करमतरा द्वारा एक राय होकर मां-बहन की अश्लील गाली-गलौज कर मारपीट करने की रिपोर्ट पर अनावेदक के विरूद्ध पूर्व में लालबाग थाना में पंजीबद्ध किया गया था, जो उक्त अपराध में आरोपी को 19 जून को गिरफ्तार किया जाकर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया था।
आरोपियों द्वारा पोषण बघेल निवासी मोखली थाना को तुम हमारे खिलाफ रिपोर्ट लिखवाए कहते हुए, पुलिस हम लोगों का क्या बिगाड़ लेगा कहकर और झगड़ा-विवाद करने लगा था। सूचना पर पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचकर अनोवदकों को समझाने का प्रयास किया, जो नहीं माने और पुलिस के सामने वाद-विवाद करने लगा और मारपीट करने के लिए उतावला होकर उपद्रव कर रहा था। पुलिस के पास कोई विकल्प नहीं होने से मौके पर संज्ञेय अपराध की घटित होने की पूर्ण संभावना होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस का इस्तागाशा तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया।


