राजनांदगांव

अवैध रेत उत्खनन व शराब बिक्री पर करें कड़ी कार्रवाई-कलेक्टर
20-Jun-2025 4:15 PM
अवैध रेत उत्खनन व शराब बिक्री पर करें कड़ी कार्रवाई-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून।
 मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक  यशपाल सिंह ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व, पुलिस, खनिज, आबकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक व निर्देश दिए।

 कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते कहा कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने  अधिकारीगण पूर्ण सतर्कता से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन होने की दशा में संबंधित संदेही व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करें। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन गंभीरता पूर्वक करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल एवं कॉलेज के आसपास नशीली दवाइयां के विक्रय पर कार्रवाई करें। उन्होंने स्कूल कॉलेज में नशा मुक्ति अभियान चलाने कहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को नशापान से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी देते उन्हें नशा पान से दूर रखने नसीहत देवें। साथ ही नशामुक्ति शपथ दिलाने कहा गया है।

 

पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कानून व्यवस्था का उल्लंघन होने की दशा में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार अवैध मदिरा विक्रय और परिवहन पर भी कड़ी कार्रवाई करने कहा गया है। उन्होंने बैठक में अवैध रूप से संचालित स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्रों और झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने कहा है। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर होने वाले विवादों को आपसी सुलह से सुलझाने और लोगों में समन्वय बनाने कहा है।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ भारती चन्द्राकर, अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर दुकालू राम सहित पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रखे निगरानी
कलेक्टर प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक सिंह ने  बैठक में बाढ़ आपदा प्रबंधन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते  संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों, नदी-नालों पर विशेष निगरानी रखने और ऐसे क्षेत्र का चिन्ह्यांकन कर पूर्व से राहत एवं बचाव की दिशा में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। बाढ़ प्रभावित गांव का चिन्हांकन कर प्रभावित लोगों को समय पर आवश्यक राहत पहुंचाया जा सके, इसके लिए पूर्ण तैयारी कर लेने के निर्देश दिए गए हैं।


अन्य पोस्ट