राजनांदगांव
राजनांदगांव, 19 जून। श्री सत्यसांई बाबा की 100वीं जन्म जयंती कार्यक्रम देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री सत्य साईं प्रेम प्रवाहिनी (श्री सत्य साईं रथ) की दिव्य एवं भव्य रथ शोभायात्रा निकाली जा रही है। शहर के श्री सत्य साईं अनुयायियों ने बताया कि उक्त सत्य सांई रथ शोभायात्रा अभी बालोद जिले में श्री सत्य साईं अनुयायियों के साथ पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ भ्रमण कर रही है। आध्यात्मिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहा है।
श्री सत्य साईं अनुयाई डॉ. अनिल महाकालकर, राजेश, सुनील, एसआर नागेश्वर, बृजलाल वर्मा आदि ने बताया कि श्री सत्य साई बाबा की सौवी जन्म-जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में निकाली गई श्री सत्यसांई रथ शोभायात्रा का प्रत्येक जगह का रुट बना हुआ है। 21 जून को उक्त शोभायात्रा बालोद जिले के रानीतराई ग्राम से होते दोपहर 2 बजे संस्कारधानी नगरी पहुंचेगी।
उक्त सांई रथ के पुराना गंज चौक पहुंचने पर भव्य रुप से स्वागत किया जाएगा। वहीं उक्त आध्यात्मिक सांई रथ के साथ चल रहे सत्य साईं अनुयायियों का स्वल्पाहार से भव्य स्वागत सत्कार किया जाएगा। इस दौरान शहर के जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व सत्य सनातन धर्मियों व सत्य साईं अनुयायियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति बनी रहेगी। गंज चौक से पूजा अर्चना, स्वागत सत्कार के पश्चात श्री सत्य साईं रथ का धूमधाम के साथ गंज लाइन, तिरंगा चौक, भारत माता चौक, सिनेमा लाइन, मानव मंदिर चौक होते हुए गुरुद्वारा चौक पहुंचने पर यहां स्वागत, आरती पूजा के साथ महाप्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित है। यहां से देर शाम लगभग 8 बजे के करीब श्री सत्य साईं रथ ग्राम सुंदरा स्थित सांई मोटर के लिए प्रस्थान होगा।
बृजलाल वर्मा ने बताया कि 22 जून को सांई मोटर्स सुन्दरा में सुबह 6 से 7 बजे तक पूजा-अर्चना उपरांत अगली यात्रा मां बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ के लिए इंदामरा, पेंड्री, खैरा बिल्हरी, पुरैना होते हुए ग्राम विष्णुपुर के लिए निकलेंगी, जहां बृजलाल वर्मा के नेतृत्व में दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच ग्राम विष्णुपुर वासियों द्वारा श्री सत्यसांई रथ का भव्य स्वागत किया जाएगा।


