राजनांदगांव
राजनांदगांव, 19 जून। युगांतर पब्लिक स्कूल में उत्तम स्वास्थ्य पर आधारित कार्यशाला का शानदार आयोजन हुआ। कार्यशाला को युगांतर पब्लिक स्कूल की फिजिकल एजुकेशन की शिक्षिका वंदना सिंह ने शानदार ढंग से संचालित किया। विद्यालय की फिजिकल एजुकेशन शिक्षिका वंदना सिंह को योग प्रशिक्षक और मेडिटेशन विशेषज्ञ के रूप महारत हासिल होने से विद्यालय के शिक्षकगण आल्हादित रहे। वे इस एक दिवसीय कार्यशाला में बड़ी संख्या में भाग लेकर योगा की विविध जानकारी के साथ विविध थैरेपी का भी लुत्फ उठाया। उन्होंने टैपिंग, क्लेपिंग थैरेपी, लाफ्टर योगा, सूर्य नमस्कार के महत्व को भली-भांति समझा। इसी तारतम्य में वंदना सिंह ने सकारात्मक शारीरिक पोसचर्स की विस्तार से जानकारी देते बताया कि अध्ययन-अध्यापन में इन पोसचर्स का सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
कार्यशाला में शिक्षकों का बीएमआई नापा गया और उन्हें उनकी हाइट के अनुसार कितना वेट होना चाहिए, इसे समझाया गया। आयोजन की शिक्षकों ने प्रशंसा की। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष कंचन सोहल ने सराहना करते कार्यशाला को लाभदायक बताया। विद्यालय के चेयरमैन अजय सिंगी, वाइस चेयरमैन अखराज कोटडिया, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक सुशील कोठारी, नरेंद्र कोटडिया, प्राचार्य मधुसूदन नायर, एपीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह सहित युगांतर परिवार ने इस आयोजन की सफलता पर हर्ष प्रकट किया।


