राजनांदगांव
आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 21 तक योग शिविर
19-Jun-2025 4:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 19 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 17 से 21 जून तक पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योग शिविर के माध्यम से योग आधारित सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन कर जनसामान्य को योग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। योग शिविर में पारंपरिक योग अभ्यासों को सिखाया जा रहा है। शिविर में नागरिकों को योग के प्रति सजग, जागरूक एवं प्रेरित कर उनकी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल होने प्रोत्साहित किया गया। शिविर में जीवन शैली से होने वाले रोगों एवं आहार विहार, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग की जानकारी प्रदान की जा रही है। शिविर में अंकुरित चना और स्वास्थ्यवर्धक आयुर्वेदिक काढ़ा दिया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


