राजनांदगांव

कला शिविर में कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
19-Jun-2025 4:04 PM
कला शिविर में कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जून।
कल्याण संगीत समारोह एवं नि:शुल्क कला शिविर में मनमोहक प्रस्तुति दी गई। संस्था के संस्थापक डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा के सतत प्रयासों से विगत 35 वर्षो से नि:शुल्क कला शिविरों का अखिल भारतीय स्तर का आयोजन किया है।
अखिल भारतीय कल्याण संगीत समारोह में आगरा उप्र की सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ परिवार की शास्त्रीय संगीत गायिका अर्चना तलेगांवकर द्वारा प्रभावी तरीके से अपनी गायन प्रस्तुति की। रायगढ़ की ज्योति, बोहिदार वैष्णव द्वारा रूद्राष्ठकमं से अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शको का मनमोह लिया। कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कला साधकों द्वारा रूद्रताल में नर्तन सर्वस्व और मुरज पर्ण पुष्पाकर ग्रंथ की दुर्लभ बंदिशो का शानदार प्रस्तुति रही। सुप्रसिद्ध सारंगी वादक सफीक  हुसैन ने अपने स्वतंत्र सांरगी वादन से दर्शकों का मन मोह लिया और संगीत महाविद्यालय के बाल कला साधकों द्वारा रंगारंग कथक नृत्य की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर विष्णु साव, अशोक चौधरी, छन्नुलाल जायसवाल आदि ने अपनी संबोधन दिया। इस अवसर पर डॉ. भगवान दास माणिक महन्त एवं  अर्चना तलेगांवकर को गायन में और तंत्रिवादय वादन में सारंगी के लिए सफीक हुसैन को सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी संस्था के तुषार सिन्हा ने दी।


अन्य पोस्ट