राजनांदगांव
रायपुर से ले जा रहा था पुणे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जून। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के पास से एक बोरी और दो सूटकेस में 34.750 किलोग्राम का 3 लाख 50 हजार रुपए का गांजा बरामद किया। वहीं एक अन्य महिला आरोपी की पुलिस तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में बसंतपुर थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों एवं अवैध गांजा, शराब एवं नशीले पदार्थों की बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 18 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि बर्फानी मंदिर के सामने जीई रोड बस सर्विस के पास एक व्यक्ति गांजा रखकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर स्टॉफ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की। नाम-पता पूछने पर अपना नाम मिलन कुमार मोहबे 27 साल निवासी कांशीराम नगर वार्ड नं. 39 शीतला मंदिर के पास तेलीबांधा रायपुर का रहने वाला बताया।
आरोपी के पास रखे प्लास्टिक बोरी व एक पिस्ता ग्रीन रंग के सूटकेश एवं एक हरे रंग के सूटकेस के अंदर मादक पदार्थ गांजा कुल 34.750 किग्रा कीमती 3 लाख 50 हजार रुपए मिला, जिसे आरोपियों के कब्जे से जब्त किया गया। आरोपी से कथन लिया गया, जो महिला के साथ रायपुर से पुणे मादक पदार्थ गांजा ले जाना स्वीकार किया। राजनांदगांव बर्फानी आश्रम के पास दूसरे बस का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस टीम ने दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी का कृत्य नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध सबूत पाए जाने से मौके पर पकडक़र हिरासत में लिया गया। मामले में एक अन्य महिला आरोपिया की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया है।
आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट कायम कर आरोपी को ज्युडिशयल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। आगे भी अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करी बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।


