राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जून। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं स्वास्तिक जनसमर्पण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में शहर सहित जिलेभर में अपनी समितियों के माध्यम से रात्रि में गौवंशों के साथ होने वाले हादसों में कमी लाने तथा वाहन चालकों को गौवंश पट्टी द्वारा ही दिख जाए इस उद्देश्य से वर्षा ऋतु के पहले बांधे रहे है।
इस वर्ष राजनांदगांव के गौसेवकों, गौसेवक संस्थाओं, जीव सेवक समितियों, पशु चिकित्सकों के साथ मिलकर करीब एक हजार गौवंशो को बेल्ट बांधने का लक्ष्य रखा गया है। विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल अपनी प्रत्येक खंड एवं प्रखंड समिति के माध्यम से हिंदुत्ववादी कार्यक्रम संपन्न करता है। उक्त सेवा कार्य का विवरण बजरंग दल संभाग सह-संयोजक सुनील सेन सहित जिला सयोजक राहुल मिश्रा एव जिला सह-संयोजक अंशुल कसार एव समिति प्रमुख सत्यम मिश्रा ने दी।


