राजनांदगांव

लखोली-जनता कॉलोनी का लाखों रुपए से होगा विकास
18-Jun-2025 4:18 PM
लखोली-जनता कॉलोनी का लाखों रुपए से होगा विकास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जून।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा स्वीकृत राशि तथा विधायक डॉ. रमन सिंह व सांसद संतोष पाण्डे की अनुशंसा से शहर के 51 वार्डों में विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं।  विकास कार्य की कड़ी में  जनता कालोनी वार्ड में 33.30 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों में दो स्थानों पर 10 व 7 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, 13 लाख रुपए की लागत से दो रोड में सीेमेंटीकरण एवं नाली निर्माण तथा 3.30 लाख रुपए से उद्यान उन्नयन व 3 लाख रुपए से ही शेड निर्माण कराया जाना है। जिसके लिए मंगलवार को भूमिपूजन किया जा रहा है।
 

जनता कालोनी में मंगलवार को आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में उक्त बातें बोलते महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव की सोच कि प्रदेश के निकाय क्षेत्रों में मूलभूत सुविधा सहित अन्य आवश्यक सुविधा के हर कार्य हो। जिसके लिए उन्होंने राशि स्वीकृत की और स्वीकृति अनुसार राजनांदगांव नगर निगम के वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा, ताकि वार्डवासियों को इसका लाभ मिल सके। भूमिपूजन कार्यक्रम में डीलेश्वर प्रसाद साहू ,राजा माखिजा, राजेश जैन रानू, रीना ओमप्रकाश सिन्हा, गरजा संतोष निर्मलकर, चंद्रशेखर लश्करे, संतोष साहू,  खेमीन राजेश यादव, रवि सिन्हा, सतीश साहू, संदीप बघेल, विजय राय, शरद सिन्हा, गप्पू सोनकर समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट