राजनांदगांव

धोबी समाज की बैठक, वार्षिक सम्मेलन पर चर्चा
18-Jun-2025 4:14 PM
 धोबी समाज की बैठक, वार्षिक सम्मेलन पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जून।
जिला झेरिया धोबी समाज राजनांदगांव की बैठक रविवार को चिखली के दीनदयाल नगर स्थित जिला सामाजिक बैठक में आयोजित हुई। बैठक में आगामी 23 फरवरी को संत शिरोमणि गाडग़े महाराज की जयंती जिला स्तरीय मनाने को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता डॉ. एलआर निर्मलकर ने किया। बैठक में जिले के पदाधिकारी, परिक्षेत्र अध्यक्ष, सचिव और समाज के लोग शामिल थे। बैठक में समाज में एकजुटता एवं वार्षिक सम्मेलन आयोजन पर चर्चा की गई। समाज के जिला अध्यक्ष डॉ. लेखराम निर्मलकर ने कहा सामाजिक रूपरेखा बनाकर छोटी- बड़ी समस्याओं का मिलकर समाधान करें। जिससे समाज मजबूत बनेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय बैठक में प्रतिवर्ष 23 फरवरी को संत शिरोमणि गाडगे महाराज की जयंती जिला स्तरीय मनाने को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है।
 

बैठक में डॉ. लेखराम निर्मलकर, कैलाश सोनवानी,  हेमसिंह निर्मलकर,  योगेश कुमार निर्मलकर,  रोहितराम निर्मलकर,  रोहित कुमार निर्मलकर,  मुकेश निर्मलकर,  लोकेश रजक, गोपी रजक, संतोष रजक, पवन निर्मलकर,  नील निर्मलकर, गेंदुराम, जीवनराम, राजेश, डोमार सिंह, परसराम, दिन, चुम्मनलाल, कामता प्रसाद,  खेमलाल,  देव,  चंद्रकुमार निर्मलकर,  पंथराम,  देवनाथराम,  संतोष कुमार रजक, हीरालाल निर्मलकर सहित अन्य लोग शामिल थे। बैठक के बाद अहमदाबाद में हुए भीषण प्लेन हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।  उक्त जानकारी जिला समाज के मीडिया प्रभारी लोकेश रजक ने दी है।


अन्य पोस्ट