राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जून। इस वित्तीय वर्ष में शत-प्रतिशत राजस्व वसूली के लिए सुनियोजित अभियान चलाकर राजस्व वसूली करना है। वसूली के लिए सर्वप्रथम करदाताओं द्वारा जो विवरणी भरा गया है, उसकी जांच करें और उसके आधार पर संपतिकर वसूली करें। मंगलवार को नगर निगम सभागृह में आयोजित राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में महापौर मधूसूदन यादव ने वार्ड मोहर्रिरों से कहा।
उन्होंने कहा कि शहर में कई नए मकान, दुकान, भवन आदि का निर्माण हो रहा है। जिसकी संबंधित वार्ड प्रभारी जांच करें और संबंधित से विवरणी भरा वसूली करना सुनिश्चित करें। उन्होंंने कहा कि शहर में कई मोबाईल टॉवर स्थापित है, इसी प्रकार होर्डिंग्स भी लगे हुए हैं उन्हें भी नोटिस जारी कर उनसे सम्पत्तिकर वसूलना सुनिश्चित करें। सभी सहायक राजस्व निरीक्षक अपने-अपने प्रभारित वार्ड के सभी मकान, भवन तथा रिक्त भूमि का सर्वे कर उसकी नंबरिंग कर सूची तैयार करें। जिससे सही कर की वसूली होगी। हमारा सम्पत्तिकर शहर में निर्माण के हिसाब से कम है, जिसे आप सबको दुरूस्त कर उसके अनुसार वसूली करना है, तभी हम शासन लक्ष्य के अनुरूप वसूली कर सकते है।
महापौर श्री यादव ने कहा कि भवन नजूल शाखा से भवन अनुज्ञा के लिए आए प्रकरणों की जानकारी लें, इससे नए मकान व भवन की जानकारी मिल जाएगी। इसी प्रकार नल कनेक्शन लेने आए आवेदन जल विभाग से लेकर उसके अनुसार जलकर वसूली करें। उन्होंने कहा कि शहर के सभी कालोनियों में जाकर डिमांड दुरूस्त करें, रिक्त भूमि की जॉच कर जानकारी लेकर डिमांड में जोडे, इसके अलावा शासकीय आवासों व भवनों आदि से भी समेकितकर व जलकर वसूली करें। प्रतिदिन घर-घर जाकर वसूली करें तथा कार्यालयीन अवधि में दोपहर में राजस्व कार्यालय में बैठे। जिससे आपके वार्ड का करदाता कार्यालय में आकर अपने करों का भुगतान कर सके।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने वार्डवार वसूली की जानकारी लेकर कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष की बकाया राशि के अलावा नए वित्तीय वर्ष में नए निर्धारण के हिसाब से कर वसूली करना है। जिन करदाताओं द्वारा स्व विवरणी भरा गया है, उसे डिमांड से मिलाकर अंतर को डिमांड में इंद्राज करें और उसके अनुसार वसूली करें। उन्होंने कहा कि अब तक 20 से 25 प्रतिशत की वसूली होनी चाहिए, तभी हम वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक लक्ष्य के अनुरूप वसूली कर सकते हैं।
राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य राजा माखीजा ने कहा कि सभी वसूलीकर्ता वसूली बढ़ावे, क्योंकि आप सब नगर निगम की रीड की हड्डी है। आपके वसूली से ही निगम में वेतन के अलावा अन्य भुगतान किया जाता है। बैठक में टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, मोबिन अली सहित राजस्व निरीक्षक हितेश ठाकुर, सभी राजस्व उप निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।


