राजनांदगांव
आठ दिन में कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस करेगी उग्र प्रदर्शन
पीसीसी अध्यक्ष बैज ने राज्य सरकार पर दागे कई सवाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जून। शहर के मोहड़ वार्ड 49 में रेत उत्खन्न और हुई गोलीकांड मामले का अवलोकन करने 17 जून को पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज शिवनाथ नदी पहुंचकर रेत तस्करों द्वारा बनाए गए रैम्प का अवलोकन किया। वहीं मोहड़ वार्ड के जिस खेल मैदान में गोलीकांड की घटना हुई, वहां का मौका मुआयना कर ग्रामीणों से चर्चा कर वस्तुस्थिति से वाकिफ हुए।
श्री बैज ने प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर कोसा और कहा कि छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र व प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा के प्रभार जिले में अपराध की खुली छूट मची हुई है। लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है, जो कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है। गृहमंत्री को चूड़ी पहनकर बैठ जाना चाहिए।
शहर कांग्रेस महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि 17 जून को प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सीधे रायपुर से राजनंादगांव के मोहड़ वार्ड पहुंचे, जहां विगत दिनों रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत उत्खन्न का विरोध करने पर निर्दोष ग्रामीणों पर बंदूक तानकर गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया था। मौका मुआयना करने पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष बैज ने कहा कि प्रदेशभर में माफियाराज का बोलबाला है। घटना में घायल जितेन्द्र साहू व ओमप्रकाश साहू से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते कहा कि निर्दोष ग्रामीणों को डंडे व गोली से बात कर रही है। शासन-प्रशासन उन अपराधियों को बचाने में लगी है। अगर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी भी इस प्रकरण में लिप्त है, तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
इनकी जांच होनी चाहिए
अध्यक्ष श्री बैज ने सवाल उठते कहा कि कौन है वो रेत माफिया, कहां से आए थे, उनके पास हथियार कहां से कैसे आया, इनका अब तक जवाब नहीं मिल पाया है। जबकि माफियाओं ने जिस वाहन में आए थे, उसका गाड़ी नंबर स्पष्ट है तो फिर गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई। शूटर बाहर प्रदेश से आते है, शासन-प्रशासन को पता नहीं क्या, इसमें संदेह नहीं होता। कौन है संजय सिंह, कहां से आए थे और कहां है बाकी शूटर की अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई। पूरा प्रदेश देख रहा है यह सरकार निकम्मी हो चुकी है। आठ दिन हो गया है, किन्तु मेन सरगना अब तक नहीं पकड़ा जाना बड़ा सवाल है। अगर आठ दिन में नहीं पकड़ा जाता तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करने मजबूर होगी और इस पूरे मामले को लेकर सदन से सडक़ तक लाने तैयार है कांग्रेस।
इस दौरान धनेश पाटिला, दलेश्वर साहू, भागवत साहू, कुलबीर सिंह छाबड़ा, कुतबुद्दीन सोलंकी, कमलजीत सिंह पिन्टू, रमेश डाकलिया, श्रीकिशन खंडेलवाल, पदम कोठारी, शाहिद खान, थानेश्वर पाटिला, मेहुल मारू, डॉ. आफताब आलम, बृजेश शर्मा, महेन्द्र यादव, जितेन्द्र मुदलियार, हेमा देशमुख, रूपेश दुबे, मोहम्मद यहया, विवेक वासनिक, सूर्यकांत जैन, आसिफ अली, संतोष पिल्ले, अमिन हुद्दा, शकील रिजवी, भोला यादव, राजिक सोलंकी, नीरज कन्नौजे, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस व ग्रामीणवार्डवासी उपस्थित थे।


