राजनांदगांव

20 तक पेंशन शिविर
17-Jun-2025 4:55 PM
20 तक पेंशन शिविर

राजनांदगांव, 17 जून।  नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते नगर निगम द्वारा प्रतिमाह पेंशन का भुगतान वार्डों में शिविर लगाकर किया जाता है। इसी कड़ी में हितग्राहियों को माह फरवरी से मई 2025 का पेंशन भुगतान के लिए वार्डों में 17 जून से 29 जुलाई तक सुबह 10.30 से दोपहर 3.30  बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 17 जून को वार्ड नं. 1 के लिए साहू धर्मशाला बजरंगपुर नवागांव,  18 जून को  वार्ड नं. 2 के लिए लोधी भवन, 19 जून को वार्ड नं. 4 के लिए पंचायत भवन नया ढाबा व पुराना ढाबा स्कूल के पास एवं 20 जून को मोतीपुर वार्ड नं. 3 व 8 के लिए मोतीपुर स्कूल सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया गया है। शेष वार्डों के लिए भी शिविर आयोजित किए जाएंगे। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से वार्डों में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर पेंशन का लाभ लेने की अपील की है।
 


अन्य पोस्ट