राजनांदगांव

दनिया में पदस्थ शिक्षिका को हटाने की मांग
17-Jun-2025 4:47 PM
दनिया में पदस्थ शिक्षिका को हटाने की मांग

बच्चों व पालकों ने जिपं उपाध्यक्ष से की शिकायत
राजनांदगांव, 17 जून।  शिक्षा की गुणवत्ता से जुड़े एक गंभीर मामले में छुईखदान ब्लॉक के ग्राम दनिया के प्राथमिक स्कूल के छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ खैरागढ़ पहुंचे और जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह से मुलाकात कर स्कूल में पदस्थ एक शिक्षिका की शिकायत दर्ज कराई।

छात्रों और पालकों ने एक सुर में कहा कि उक्त शिक्षिका स्कूल में नियमित पढ़ाई नहीं कराती। जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि इस शिक्षिका के खिलाफ पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा मामले को नजर अंदाज कर दिया गया और अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

 

ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक दया जोशी के आने के बाद से पढ़ाई का माहौल सुधरा था और बच्चों की शिक्षा में स्पष्ट सुधार देखने को मिला, लेकिन उनका युक्तियुक्तकरण के तहत दूसरे जगह स्थानांतरण किया गया। वहीं उनको वापस लाने का निवेदन किया गया व शिक्षिका की लापरवाही स्कूल के विकास में बाधा बन रही है, जिसे तत्काल हटाने का आग्रह किया गया।
 मामले को गंभीरता से लेते जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पढ़ाई में लापरवाही बरतने वाली शिक्षिका को स्कूल से हटाया जाए। उन्होंने बच्चों और पालकों को आश्वस्त किया कि उनकी पढ़ाई में कोई व्यवधान नहीं आने दिया जाएगा और शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस दौरान बच्चों और अभिभावकों ने श्री सिंह का आभार जताते कहा कि उन्होंने उनकी बात को गंभीरता से लिया और उचित कार्रवाई की पहल की। साथ ही ग्रामीणों ने श्री सिंह को अपने गांव आने का न्योता भी दिया।


अन्य पोस्ट