राजनांदगांव

30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन वेट लिफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन
17-Jun-2025 2:43 PM
30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन वेट लिफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जून।
जय भवानी व्यायाम शाला में 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन भारोत्तोलन (वेट लिफ्टिंग) प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह व्यायाम शाला में किया गया। मुख्य अतिथि जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अमित आजमानी व अध्यक्षता शेख वसीम ने की। विशिष्ट अतिथि विवेक रंजन सोनी, अजय श्रीवास्तव शामिल हुए। 

मुख्य अतिथि श्री आजमानी कहा कि यह शिविर  में क्षेत्रीय बच्चों को खिलाड़ी बनाने के उद्देश्य से व्यायाम शाला में 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन भारोत्तोलन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 01 मई से 13 जून तक व्यायाम शाला में संपन्न हुआ। शिविर का आयोजन स्थानीय खेल युवक कल्याण विभाग व जय भवानी व्यायाम शाला के सहयोग से आयोजित किया गया। 
शिविर में राजनांदगांव के बालक एवं बालिका  भारोत्तोलन के खिलाड़ी बनने बढ़-चढक़र हिस्सा लिए और भारोत्तोलन के नए गुण सीखे। स्थानीय लगभग 40 बालक-बालिकाएं बच्चों को इस शिविर में प्रशिक्षित किया गया। यह शिविर  2003 से जारी है। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त  अशोक श्रीवास ने किया। उक्त जानकारी जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव अशोक श्रीवास ने दी।

 


अन्य पोस्ट